-
अरुण जेटली के यहां बारात लेकर पहुंचे दामाद जयेश बख्शी। (Source:@DhallaRuby/Twitter)
-
अरुण जेटली के यहां बारात लेकर पहुंचे दामाद जयेश बख्शी। (Source:@DhallaRuby/Twitter)
जेटली के आवास पर बुधवार दोपहर हुए इस समारोह में शामिल अन्य मेहमानों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, जद (यू) प्रमुख शरद यादव और कांग्रेस नेताओं में आनंद शर्मा, कमल नाथ, सुशील कुमार शिंदे, शीला दीक्षित और राजीव शुक्ला शामिल हैं। <br/><br/>तस्वीर में, अरुण जेटली के दामाद जयेश बख्शी और बेटी सोनाली के साथ फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर। (@madhurFC/Twitter) केन्द्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और राज्यपालों में कल्याण सिंह, बलराम टंडन, ओ पी कोहली, कप्तान सिंह सोलंकी, तथागत राय और शणमुघानंदन ने समारोह में हिस्सा लिया।<br/><br/> तस्वीर में अरुण जेटली की बेटी शादी के समारोह में मीका में खाना खाते मीका और अन्य मेहमान। (Source: @ DhallaRuby/Twitter) -
वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी की शादी में बीजेपी नेता शाइना एनसी भी शामिल हुईं। उन्होंने अपने टि्वटर पर अकाउंट पर यह तस्वीर भी पोस्ट की है।
-
रिद्धी डोगरा ने शाहरुख के साथ अपनी एक सेल्फी भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। तस्वीर के साथ उन्होंने शाहरुख को लेकर अपने क्रश का भी इजहार किया, "मेरी कजिन की शादी पर यह अभी हुआ, ऐसा इंसान जिसके लिए मैं पागल हूं, इस इंसान से प्यार करती हूं। #delhi #wedding" (Source ridhidv instagram)
-
सोनाली जेटली की संगीत सेरेमनी में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के साथ शाहरुख खान और मीका सिंह। (Source – @MikaSingh)
-
रविवार को हुई संगीत की रस्म में सोनाली की कजिन और टीवी कलाकार रिद्धी डोगरा ने शाहरुख के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। तस्वीर में, रिद्धी डोगरा अपने पति राकेश वशिष्ठ और सिंगर मीका भी दिख रहे हैं। (Source ridhidv instagram)
-
वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ मीका सिंह। (Source – @MikaSingh)
-
संगीत सेरेमनी में मीका ने सोनाली जेटली के साथ भी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। (Source – @MikaSingh)
-
रविवार को हुई संगीत की रस्म में अरुण जेटली के दामाद जयेश बख्शी और बेटी सोनाली के साथ शाहरुख खान।
-
अरुण जेटली के घर पर शाहरुख खान।
