-
बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसके चलते स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने कहीं भी पहुंच जाते हैं। तो कुछ स्टार्स हर बार कुछ अलग फंडा अपना कर अपनी फिल्म का प्रचार करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ बड़े स्टार्स के बारे में, जिन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए खास तरह के हथकंडे अपनाए।
-
फिल्म 'राज 3' के प्रमोशन के दौरान स्टार बिपाशा बासु ने नींबू और मिर्ची बांटते हुए अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था।
-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी फिल्म के प्रचार के लिए सबसे अलग तरह के आइडिया ढूंढ कर लाते हैं। इसके चलते उन्हें बॉलीवुड का मार्किटिंग गुरू भी कहा जाता है। फिल्म 'गजनी' के प्रचार के लिए उन्होंने लोगों के सिर के बाल शेव करना शुरू कर दिया था। लोगों ने भी ये एक्साइटमेंट थी कि उनके बाल आमिर खान शेव करेंगे। तो वहीं 'पीके' के पहले पोस्टर के लॉन्च के दौरान अमिर अपने साथ एक रेडियो लिए घूमते नजर आए थे।
-
सोनम कपूर बॉलीवुड में डब स्मैश ट्रेंड लेकर आईं हैं ये कहना गलत न होगा। फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज के वक्त सोनम ने अपने फैंस से गुजारिश की थी कि उनके फैंस उनके लिए फिल्म के टाइटल ट्रैक 'प्रेम रतन धन पायो' में एक डब स्मैश बनाएं और सोशल मीडिया पर अपलोड करें। वहीं उनका कहा उनके फैंस ने माना और बॉलीवुड में फिल्म प्रचार के लिए डब स्मैश का ट्रेंड आ गया।
-
फिल्म 'बॉबी जासूस' के दौरान विद्या बालन ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए नया तरीका अपनाया था। इसके चलते विद्या बालन भिखार की एक्टिंग करते नजर आईं। विद्या भिखारी बन कर सड़क के कोने में बैठी थीं। खबरों के अनुसार इस दौरान एक राह चलती महिला ने विद्या बनी भिखारी को कुछ काम न करने के लिए डांट लगाई थी। तो वहीं फिल्म 'कहानी' के प्रमोशन के दौरान विद्या ने फेक बेबी बंप लगाया था।
-
'टू स्टेट्स' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने सबको चौंका दिया था। दरअसल, इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान आलिया और अर्जुन कपूर की शादी का कार्ड इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।
-
फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दौबारा' का प्रमोशन करने के लिए फिल्म के सभी स्टार ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ ने मुंबई से दिल्ली तक का रोड ट्रिप लिया था। इस दौरान इन स्टार्स ने अपनी फिल्म का जम कर प्रचार किया था।
शाहरुख खान भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिलकुल हट कर आइडिया ढूंढ कर लाते हैं। फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने वर्ल्ड टूर लिया था। -
फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के लिए बड़ा अजीबो-गरीब तरीका अपनाया गया था।
-
इस दौरान कई ऑटोरिक्शा के पीछे लिखवाया गया, 'रागिनी का एमएमएस देखा क्या?' तो वहीं फिल्म 'जिस्म 2' के लिए सनी ने अपने अंडरगार्मेंट्स को निलाम किया था।
-
आमिर खान ने अपनी फिल्म '3 इडियट्स' के प्रमोशन के लिए एक बहरूपिए बने थे।
-
इसके चलते आमिर 2 हफ्तों के लिए गायब हो गए थे।
-
सचिन तेंदुलकर, करीना कपूर खान, सौरव गांगुली ने भी सपोर्ट किया था।