देश से बाहर छुट्टियां मनाने वैसे तो कई सेलेब्स जाते हैं, लेकिन अक्सर शाहरुख खान की तलाशी ज्यादा ली जाती है। उनकी लंदन, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस के हवाई अड्डों पर तलाशी ली जा चुकी है। साल 2009 में भी शाहरुख को न्यूजर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर हिरासत में लिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि उनका नाम कम्प्यूटर की अलर्ट लिस्ट में आ रहा था। इसके बाद 2012 में भी शाहरुख की कड़ी चेकिंग हुई। 2016 में शाहरुख को लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। लेकिन आपको बता दें कि इन एयरपोर्ट्स पर सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स को हिरासत में लिया जा चुका है। (Photo Source- Express) अनुष्का शर्मा को विदेश से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था। अधिकारियों के मुताबिक, अनुष्का ने गहनों, घड़ियों और हैंडबैग्स के लिए कस्टम शुल्क चुकाया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। बॉलीवुड अदाकारा के मुताबिक, देश छोड़ते वक्त वह गहनों के बारे में बताना भूल गई थीं। (Photo Source- Express) इरफान खान को 2008 में लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर और 2009 में न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। (Photo Source- Express) 2009 में न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। उन्हें सिर्फ इसलिए रोका गया था, क्योंकि उनके पासपोर्ट पर लिखा था कि वे अफगानिस्तान जा चुके हैं। (Photo Source- Express) कमल हासन को 27 अप्रैल 2002 को टोरंटो एयरपोर्ट पर मुस्लिम आतंकवादी समझकर पकड़ लिया गया था। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उनके नाम के पीछे हासन लगा था और लुक्स से उन्हें मुस्लिम समझा गया। (Photo Source- Express) -
2011 में बिपाशा को उस वक्त रोका गया, जब लंदन से अपनी वापसी पर वह बिना घोषणा के अपने साथ लाए सामान को लेकर ग्रीन चैनल पार कर गई थीं। सीमा शुल्क के अतिरिक्त आयुक्त महेन्दर पाल ने बताया, "बिपाशा बसु को कुछ अघोषित चीजों को ले जाते पकड़ा गया, जिसका मूल्य ज्यादा नहीं था। जब उन्होंने शुल्क चुका दिया तो उन्हें जाने दिया गया।" (Photo Source- Express)
-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने भी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है, मैं आपको बता भी नहीं सकती। मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि एक-एक करके हमारे कपड़े उतारे जाते हैं। सबा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया , "मुझे याद है, जब मैं शूटिंग के लिए भारतीयों के साथ विदेश गई थी तो कैसे उन लोगों को एयरपोर्ट पर आसानी से जाने दिया गया और मुझे रोक लिया गया। मुझे रोकने का कारण मेरा पाकिस्तानी होना था। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि क्या ये इज्जत है हमारी…ये पोजिशन है…हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं। (Photo Source- Express)
शिल्पा शेट्टी एक बार जर्मनी के लिए रवाना हो रही थीं तो उन्हें कस्टम अधिकारियों ने रोका था। दरअसल, उस दौरान अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल की वजह से सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। (Photo Source- Express) 2002 में शिकागो एयरपोर्ट पर आमिर खान को रोककर पूछताछ की गई थी। इरफान खान भी दो बार अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जा चुके हैं। (Photo Source- Express) -
2009 में बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर एक घंटे तक हिरासत में रखा गया था। (Photo Source- Express)
मलयालम सुपरस्टार ममूटी को मई 2009 में न्यूयॉर्क में जेकेएफ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उनके पासपोर्ट पर पूरा नाम मोहम्मद कुट्टी इस्माइल लिखा था। (Photo Source- Express)