-

बॉलुवड में कई एक्टर भी ऐसे हैं जिन्हे कभी फिल्मों बतौर एक्स्ट्रा काम करना पड़ा था बाद में ये बॉलीवुड के बड़े स्टार बने। अपने संघर्ष और मेहनत से स्टार बनने वाले इन एक्टर्स की लिस्ट में कई बड़े हीरो और हीरोइन्स का नाम दर्ज है।
-
काजल अग्रवाल तमिल तेलुगु सिनेमा में जाना पहचाना नाम है। काजल सबसे पहले फिल्म क्यो हो गया ना के गाने प्यार में सौ उलझने में ऐश्वर्या राय के साथ नाचती नजर आई थी।
सुशांत सिंह राजपुत टीवी से फिल्मों में नाम कमाने के लिए जाने जाते है। लेकिन जो बात ज्यादातर लोग नहीं जानते वो ये है कि सुशांत शॉमक डावर के ग्रुप में बतौर डांसर काम कर चुके हैं। -
शाहिद कपूर भी बतौर डांसर काम कर चुके हैं। 1997 की फिल्म दिल तो पागल है और उसके बाद ताल में भी शाहिद बतौर डांसर काम कर चुके हैं।
-
रेमो डिसूजा आज जाने माने डांसर और निर्देशक है। रेमो ने शाहरुख की फिल्म परदेश के गाने मेरी महबूबा में बतौर डांसर काम कर चुके हैं।
-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
-
दीया मिर्जा मिस इंडिया रह चुकी हैं। वैसे वो एक्टर्स बनने से पहले से एक्सट्रा के तौर पर 1999 की तमिल पिक्चर के एक गाने में बतौर एक्स्ट्रा नजर आ चुकी हैं।
-
अरशद वारसी फिल्मों में हीरो बनने से पहले 1989 की फिल्म आग से खेलेंगे के एक गाने हेल्प मी में बतौर डांसर नजर आए थे।