-
सभी सेलिब्रिटीज ने हॉलिडे पर जमकर मस्ती की साथ ही अपने फैन्स का भी पूरा ध्यान रखा। यही वजह है कि हमें इंस्टाग्राम पर ये बेहतरीन तस्वीरें देखने को मिलीं। सुष्मिता सेन अपनी बेटियों रिनी और अलीसा के साथ छुट्टियों पर थाईलैंड गई थीं।

मॉडल उज्जवला राउत तो छुट्टियों पर भी परफेक्ट पोज से दूर नहीं रहीं। ग्रीस में मस्ती के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी जमकर अपडेट्स किए। -
मलाइका का मालदीव हॉलिडे तो हर दिन छाया रहा। वहां से हर रोज मलाइका एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं।

फुली ब्रेडेड हेयर स्टाइल में अपनी डिजाइनर बिकनी से मलाइका ने एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाया। -
-
करिश्मा कपूर स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रही थीं। जहां से उन्होंने इस खूबसूरत सीनरी का एक व्यू हमारे लिए भी शेयर किया।

विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एलेसेंड्रा एंब्रोसियो अपनी बेटियों के साथ वेकेशन पर हैं। उन्होंने नमस्ते पोज में ये तस्वीर शेयर की। -
लीजा रे ने कनाडा में छुट्टियां बिताईं।

बीच वेकेशन पर मॉडल चैनल इमान ने ये तस्वीर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की। -
पैरिस वेकेशन पर निकली ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल गोलार्ट ने ये तस्वीर शेयर की।