-
सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.32 फीसद परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा। कुल 97.82 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हुर्इं जबकि लड़कों का पास फीसद 96.98 दर्ज किया गया। (फोटो: भाषा)
सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल पास फीसद में कमी दर्ज की गई है। इस साल बोर्ड परीक्षा में 97.82 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हुर्इं जबकि लड़कों का पास फीसद 96.98 दर्ज किया गया। (फोटो: भाषा) क्षेत्रवार रूप से तिरुवनंतपुरम क्षेत्र का परिणाम सबसे अच्छा रहा और यहां 99.77 फीसद छात्र पास हुए। दसवीं बोर्ड के लिए 1373853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था जो पिछले साल की तुलना में 3.37 फीसद अधिक है। (फोटो: भाषा) -
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है। परीक्षा में 94,474 छात्रों ने 10 सीजीपीए (संचयी ग्रेड प्वायंट औसत) स्कोर किया। इनमें 49,392 लड़के और 45,082 लड़कियां हैं। दस सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 15479 छात्रों ने दस सीजीपीए हासिल किया। (फोटो: भाषा)
सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के तहत परीक्षार्थियों को नियमित रूप से बोर्ड आधारित और स्कूल आधारित मूल्यांकन परीक्षा में मौजूद होना पड़ता है। बोर्ड में स्कूल आधारित मूल्यांकन प्रणाली के तहत पास फीसद बोर्ड आधारित प्रणाली की तुलना में बेहतर रहा है। (फोटो: भाषा) -
बोर्ड आधारित मूल्यांकन प्रणाली के तहत 669721 छात्र पंजीकृत हुए थे जिसमें से 640255 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस तरह से पास फीसद 95.60 फीसद था। स्कूल आधारित मूल्यांकन प्रणाली के तहत 696366 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 642814 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस तरह से पास फीसद 98.05 रहा। (फोटो: भाषा)
-
इस बार परीक्षा में 41912 छात्र पूरक परीक्षा देने की श्रेणी में आए हैं और छह छात्र कदाचार के मामले में पकड़े गए हैं। छात्र अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए जुलाई में बोर्ड या स्कूल की संचालित परीक्षा में मौजूद हो सकते हैं। प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए बोर्ड आधारित परीक्षा 16 जुलाई को होगी। (फोटो: भाषा)
-
स्कूल आधारित परीक्षा के संदर्भ में छात्र अपने ग्रेडों के सत्यापण के लिए संबंधित स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड आधारित प्रणाली के तहत छात्र आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (फोटो: भाषा)