-
CBSE 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 2015 की 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया।
-
CBSE 12th result 2015: विद्यार्थी 24300699 (दिल्ली) और 011-24300699 (देश के अन्य हिस्से) पर डायल कर इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के माध्यम से भी परिणाम की जानकारी हासिल कर सकेंगे। एमटीएनएल के ग्राहक 28127030 (दिल्ली) और 011-28127030 (अन्य हिस्से) पर भी कॉल कर सकते हैं। (एक्सप्रेस फोटो)
-
CBSE 12th Result: वहीं दसवीं कक्षा का परिणाम अगले दो दिनों में आने की संभावना है। सीबीएसई के अधिकरियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दसवीं कक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
-
CBSE 12th Result: सीबीएसई के अनुसार परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.results.nic.in, http://www.cbseresults.nic.i, http://www.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
-
CBSE 12th Result: इसके अलावा छात्र कुछ मोबाइल ऑपरेटर की एसएमएस सेवाओं का उपयोग कर भी अपने अंक जान सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
-
CBSE 12th Result: पिछले वर्ष बारहवीं की परीक्षा के लिए दस लाख 28 हजार 928 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और पूरे देश में पास करने वालों का प्रतिशत 82.66 था।
-
CBSE 12th Result: बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि परिणाम के बाद कल से काउंसिलिंग शुरू होगी और आठ जून तक जारी रहेगी। इसके लिए बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800118004 उपलब्ध कराया है।
