-
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमरस लुक से सबको हैरान कर दिया है। इस इवेंट के ओपनिंग डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, ईशा गुप्ता, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्स रेड कार्पेट की रौनक बढ़ाते नजर आए। वहीं इस इवेंट के दूसरे दिन भी इन सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तो चलिए जानते हैं इस इवेंट के दूसरे दिन इन सेलेब्स के लुक में क्या खास था।
-
Sara Ali Khan
सारा अली खान इस इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक एंड व्हाइट कलर की स्टाइलिश साड़ी में दिखाई दीं। (Source: @saraalikhan95/instagram) -
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर ने इस इवेंट के दूसरे दिन फाल्गुनी शेन पिकॉक के डिजाइन किए कलेक्शन से लेवेंडर शेड की साड़ी को चुना। इस साड़ी पर बारीक सितारों की एंब्रायडरी की गई है। (Source: @mrunalthakur/instagram) -
Anil Kumble
इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक अनिल कुंबले ने भी भाग लिया। कान्स के रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी पत्नी चेतना के साथ वॉक किया। इस दौरान अनिल कुंबले ने काले रंग की वेलवेट बंदगला जैकेट पहना हुआ था। तो वहीं, उनकी पत्नी काली साड़ी में बहुत खूबसूरत नग रही थीं। (Source: @anil.kumble/instagram) -
Manushi Chillar
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन काले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना। (Source: @ipopdiaries/instagram) -
Vijay Varma
विजय वर्मा ने इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक कलर का ब्लैक पैंटसूट में नजर आएं। (Sourve: @itsvijayvarma/instagram) -
Madhur Bhandarkar
इस साल बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर भी कॉन्स फेस्टिवल का हिस्सा बने। इस दौरान वह वायलेट कलर के सूट सेट में नजर आए। (Source: @mrunalthakur/instagram)