-
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 16 मई से हो गई है। 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में किया गया है। इस फेस्टिवल में देश-विदेश के बहुत से सितारे पहुंचे हैं। वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों ने इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू भी किया है। फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, ईशा गुप्ता, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्स रेड कार्पेट की रौनक बढ़ाते नजर आए। इस इवेंट से बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। चलिए देखते हैं कौन-सी एक्ट्रेस किस लुक में नजर आईं।
-
Sara Ali Khan
सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था। सारा आइवरी क्रीम कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। (Source: @saraalikhan95/instagram) -
सारा ने इस लहंगे के साथ कानों में मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है। लहंगे को रॉयल लुक देने के लिए सारा ने लंबा सा दुपट्टा कैरी किया है। मिनिमल मेकअप के साथ सारा के इस देसी अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। फोटोज सामने आते ही फैंस सारा के इंडियन लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। (Source: @saraalikhan95/instagram)
-
Urvashi Rautela
इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी अपने हुस्न का जलवा दिखाया। इस दौरान उन्होंने ऑफ शोल्डर पिंक फ्रिल गाउन पहना। इस ड्रेस के साथ उर्वशी की एक्सेसरीज और मेकअप भी काफी खास थी। दरअसल, उर्वशी ने इस ड्रेस के साथ जो नेकलेस पहना है उसका डिजाइन लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है। (Source: @urvashirautela/instagram) -
उर्वशी ने गले और कानों में क्रोकोडाइल डिजाइन का नेकपीस और इयररिंग को कैरी किया है, जो उन्हें कुछ अलग लुक दे रहा है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाई ड्रामेटिक बन और मिनिमल मेकअप किया था। उर्वशी ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं। (Source: @urvashirautela/instagram)
-
Esha Gupta
ईशा गुप्ता ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। ईशा ने कान्स के रेड कार्पेट पर व्हाइट कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था। व्हाइट गाउन की नेक को कॉलर और सॉफ्ट फूलों की लड़ी से हाइलाइट किया गया था। (Source: @indiaforumsbollywood/instagram) -
इस गाउन में पीछे की तरफ व्हाइट ट्रेन भी लगा हुआ था जो गाउन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया रहा था। इस ड्रेस के साथ ईशा ने बालों का मेसी बन बनाया है जो उनके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना रहा है। फैंस को उनका आउटफिट बहुत पसंद आ रहा है। (Source: @indiaforumsbollywood/instagram)
-
Manushi Chhillar
इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी डेब्यू किया है। एक्ट्रेस के कान्स लुक की खूब तारीफ हो रही है। कान्स के रेड कार्पेट पर मानुषी व्हाइट डिटेल्ड गाउन में सिंड्रेला बनकर पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने Fovari का व्हाइट गाउन पहना था। (Source: @indiaforumsbollywood/instagram) -
मानुषी का ड्रीमी गाउन रफल और कॉर्सेट जैसी डिटेलिंग के साथ काफी स्टाइलिश दिख रहा था। गाउन के एक्ट्रेस ने ग्रीन स्टेटमेंट नेकपीस और मिनिमल मेकअप कैरी किया हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने रेड नियॉन हील्स पहना है। (Source: @indiaforumsbollywood/instagram)
(यह भी पढ़ें: जानें कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्यों हिस्सा लेती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, ये है बड़ी वजह)
