-
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने इस साल ’76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में डेब्यू किया और अपने शानदार लुक्स से लोगों का दिल जीत लिया। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
मानुषी का कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक देखते ही बन रहा है। इवेंट के शुरुआती तीन दिनों में उन्होंने अपना वेस्टर्न लुख दिखाया। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने ग्लैम लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं। हाल ही में मानुषी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
इन तस्वीरों में मानुषी ने ब्लू कलर का बैकलेस सेटिन गाउन पहना है। इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने आई मेकअप कर कर अपने लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया है। इस ड्रेस में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
बात करें मानुषी के डेब्यू वाले दिन की तो इस दिन वह व्हाइट डीपनेक गाउन में नजर आई थीं। इस लुक में वह एकदम अप्सरा लग रही थीं।
(Source: @manushi_chhillar/instagram) -
व्हाइट गाउन के बाद उनका दूसरा लुक भी फैंस को पसंद आया। इस दौरान वह ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाई दीं। (Source: @manushi_chhillar/instagram)
-
कान्स के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए मानुषी ने ब्लू कलर का ट्रांसपेरेंट ऑफ-शोल्डर गाउन चुना। (Source: @spotboybollywood/instagram)
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर जॉन अब्राहम के साथ ‘तेहरान’ फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वरुण तेज के साथ फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में भी दिखाई देंगी। (Source: @spotboybollywood/instagram)
(यह भी पढ़ें: Cannes 2023 के तीसरे दिन इस लुक में नजर आए इंडियन सेलेब्स, किसी ने जीता दिल तो कोई हुआ ट्रोल)
