-
कान्स फिल्म फेस्टिवल का 76वां साल चल रहा है। इस बार कान्स 2023 का आयोजन फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में किया जा रहा है। 16 मई 2023 से शुरु हुआ ये इवेंट 27 मई तक चलेगा। कान्स के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के की बड़े सितारे हर साल की तरह इस बार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते नजर आ रहे हैं।
-
इन सबके अलावा हर साल की तरह इस बार भी इस फेस्टिवल में कई शानदार फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है। इस फेस्टिवल में बड़ी-बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है, जहां पर जूरी मेम्बर्स को जो फिल्में पसंद आती हैं उसे Palme d’Or सेक्शन में सम्मानित किया जाता है। (Source: @festivaldecannes/instagram)
-
वहीं, हर साल की तरह इस साल फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा की फिल्में भी दिखाई जाएंगी। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल 4 भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं जिनकी स्क्रीनिंग इस साल की जाएगी। (Source: @festivaldecannes/instagram)
-
Ishanou
मणिपुरी फिल्म निर्माता अरिबम स्याम शर्मा की 1990 की पुरस्कार विजेता फिल्म ‘इशानहोउ’ को इस साल कान्स में प्रदर्शित किया जाएगा। इसे 19 मई, 2023 को इसे ‘क्लासिक सेक्शन’ में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। (Still from Film) -
Kennedy
अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ को फेस्टिवल के ‘मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन’ के हिस्से के रूप में चुना गया है। इस फिल्म में सनी लियोन, अभिलाष थपलियाल और राहुल भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे। (Still from Film) -
Agra
राहुल रॉय स्टारर फिल्म ‘आगरा’ का कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन’ में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। (Source: @kanubehl/instagram) -
Nehemich
‘नेहेमिच’ को फेस्टिवल डे कान्स के ‘ला सिनेफ सेक्शन’ में दिखाया जाएगा। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन इस लुक में नजर आए इंडियन सेलेब्स, देखें तस्वीरें)