-
76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई 2023 से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो चुका है और ये 27 मई 2023 तक चलेगा। हर साल होने वाले इस इवेंटे में दुनिया के बड़े-बड़े स्टार्स रेट कार्पेट पर नजर आते हैं। इस बीच खबर आई है कि हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
इस साल एक तरफ जहां सारा अली खान से लेकर मानुषी छिल्लर जैसी हस्तियां कान्स में डेब्यू कर रहीं है वहीं दूसरी तरफ लाखों दिलों पर अपने डांस से राज करने वाली सपना चौधरी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगी। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी 18 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी। कान्स में रेड कार्पेट पर चलने वाली वह पहली रीजनल आर्टिस्ट होंगी। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
सपना चौधरी भी इस इंटरनेशनल मंच पर चार चांद लगाने के लिए बेकरार हैं। सपना ने अपने एक इंटरव्यू में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।” (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
सपना ने आगे कहा, “मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इस इंटरनेशल मंच पर अपने कल्चर को प्रेजेंट करने जा रही हूं। उम्मीद है कि मैं सभी को गौरवान्वित करूंगी।” (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
बता दें, 32 साल की सपना चौधरी ने अपने डांस और हरियाणवी लोक गीतों के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल की थी। आज उन्होंने ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूर देश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
-
सपना चौधरीका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा छाया रहता है। इसके अलावा सपना चौधरी पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह बिग बॉस के 10वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। (Source: @itssapnachoudhary/instagram)
