-

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में किया जा चुका है। इसकी शुरुआत 16 मई को की गई थी। इस बार 76वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-वेदेश के नामी सितारे शिरकत कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड में शामिल ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ का इतिहास दशकों पुराना है।
-
पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 1946 में हुआ था जिसके बाद इस फेस्टिवल की लोकप्रियता बढ़ती गई। 20 सितंबर 1946 से शुरु हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76 साल के लम्बे इतिहास का हिस्सा भारतीय फिल्में भी रही हैं। चलिए आपको बताते हैं उन भारतीय फिल्मों के बारे में जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड से नवाजा गया था। (Source: @gran_cine/instagram)
-
Neecha Nagar
1946 में चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ को Grand Prix Award से नवाजा गया था। यह पहली फिल्म थी जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड दिया गया था। (Still from Film) -
Do Bigha Zamin
कान्स 1953 में बिमल रॉय की क्लासिक फिल्म दो बीघा जमीन को Prix International Award से सम्मानित किया गया था। (Still from Film) -
Boot Polish
साल 1954 में इस फिल्म के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट नाज को कान्स में स्पेशल डिस्टिंक्शन अवार्ड जीता था।(Still from Film) -
Pather Panchali
सत्यजीत रे की पहली फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ ने साल 1955 में बेस्ट ह्यूमन डॉक्यूमेंट के लिए Prestigious Palm d’Or जीता था। (Still from Film) -
Kharij
मृणाल सेन की बंगाली फिल्म ने 1983 में Special Jury Award जीता था। (Still from Film) -
Salaam Bombay
कान्स 1953 में बॉम्बे शहर के निचले तबके पर बनी मीरा नायर की फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ ने Camera d’or जीता था। (Still from Film) -
Marana Simhasanam
मिराली नारायण के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म ने कान्स 1999 में Prestigious Camera d’Or जीता था। (Still from Film) -
The Lunchbox
इरफान खान स्टारर रितेश बत्रा की फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ ने कान्स 2013 में क्रिटिक्स वीक व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड जीता था। (Still from Film) -
Masaan
नीरज घवन की फिल्म मसान को कान्स 2015 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड (FIPRESCI) से सम्मानित किया गया था। (Still from Film) -
A Night of Knowing Nothing
कान्स 2021 में पायल कपाड़िया की डॉक्यूमेंट्री ने L’Oeil d’Or यानी Golden Eye Award जीता था। (Still from Film) -
All That Breathes
साल 2022 में डायरेक्टर शौनक सेन की शॉर्ट फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स ने Golden Eye Award जीता। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: Cannes में लगेगा हरियाणवी तड़का, रेड कार्पेट पर नजर आएंगी सपना चौधरी)