-
दुनियाभर में मशहूर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है। 16 मई से शुरू हुआ यह इवेंट 27 मई तक चलेगा। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है। यह इवेंट भले ही हर साल अपने रेड कार्पेट, ग्लैमर और फैशन के लिए चर्चा में रहता है, लेकिन असल में यह एक फिल्म फेस्टिवल है। इसका मकसद दुनियाभर के अच्छे सिनेमा को मंच देना है। वहीं बेस्ट फिल्म्स को अवॉर्ड मिलता है। विजेताओं को चुनने के लिए एक जूरी का गठन होता है। जूरी मेंबर्स में अलग-अलग देश के सेलेब्स को शामिल किया जाता है। चलिए जानते हैं उन भारतीय सेलेब्स के बारे में जो जूरी मेंबर बनकर इस इवेंट में शामिल हुआ है।
-
Mrinal Sen
दिवंगत फिल्म निर्माता मृणाल सेन साल 1982 में कान्स के जूरी सदस्य के रूप में सेवा देने वाली पहले भारतीय थे। (Source: @ind.igenous/instagram) -
Mira Nair
सलाम बॉम्बे की निर्देशक मीरा नायर साल 1990 में बतौर जूरी मेंबर बनकर कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए गई थीं। (Source: @pagliji/instagram) -
Arundhati Roy
लेखक अरुंधति रॉय को साल 2000 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनाकर बुलाया गया था। (Source: @artdeciphered/instagram) -
Aishwarya Rai
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनी थीं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram) -
Nandita Das
फिल्ममेकर नंदिता दास साल 2005 में कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर बनी थीं। (Source: @nanditadasofficial/instagram) -
Sharmila Tagore
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को कान्स द्वारा साल 2009 में जूरी के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया था। (Source: @onlybollywoodmasti/instagram) -
Shekhar Kapur
साल 2010 में फिल्ममेकर शेखर कपूर अपनी तीन फिल्में लेकर कान्स पहुंचे थे। इसके अलावा वह इसी साल जूरी मेंबर भी बने थे। (Source: @shekharkapur/instagram) -
Vidya Balan
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2013 में विद्या बालन जूरी मेंबर बनी थीं। (Source: @balanvidya/instagram) -
Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी मेंबर बनी थीं। (Source: @deepikapadukone/instagram) -
Meenakshi Shedde
इस साल फिल्म पत्रकार और जानी-मानी फिल्म क्रिटिक मीनाक्षी शेड्डे को जूरी के सदस्यों में शामिल किया गया है। (Source: @meenakshishedde/instagram)
(यह भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी में जलवा बिखेर चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, देखें तस्वीरें)