-
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कान्स के रेड कारपेट पर नजर आ रही हैं। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। मगर सारा अली खान ने अपने देसी लुक से महफिल लुट ली है। इस इवेंट के पहले दिन सारा लहंगा में नजर आई थीं, वहीं इस इवेंट के दूसरे दिन वह साड़ी लुक में नजर आई। सारा से पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी लुक में नजर आ चुकी हैं। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो इस इवेंट में साड़ी में नजर आई थीं।
-
Aishwarya Rai Bachchan
साल 2002 में ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘देवदास’ के प्रीमियर के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी थी। (Source: @SRKUniverse/twitter) -
Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में साड़ी पहनकर महफिल लूट ली थी। उन्हें इस दौरान गोल्डन और ब्लैक कलर की शिमर साड़ी पहनी थी। विदेश में एक्ट्रेस का इंडियन लुक देख लोग दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। (Source: @deepikapadukone/instagram) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन साड़ी पहन कर ग्रैंड एंट्री मारी थी। इस गोल्डन साड़ी में वह किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं। गोल्डन साड़ी और पर्पल ग्लव्स में कंगना का स्टाइल देखते ही बन रहा था। (Source: @kanganaranaut/instagram) -
Diana Penty
डायना पेंटी ने साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ डायना ने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउड पहना था। डायना की यह साड़ी अमित अग्रवाल के कलेक्शन की थी। (Source: @dianapenty/instagram) -
Aditi Rao Hydari
साल 2022 में अदिति राव हैदरी ने सब्यसाची साड़ी पहन कर कान्स में अपना डेब्यू किया था। इस साड़ी में हाथों से ऑर्गेना स्टाइल कढ़ाई की गयी थी। उन्होंने यह साड़ी पूरी बाजू वाले ब्लाउज और पन्ना और हीरे के चोकर के साथ पहना था। (Source: @aditiraohydari/instagram) -
Sonam Kapoor
सोनम कपूर कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी लुक में नजर आ चुकी हैं। 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने डिजाइनर रिमझिम दादू की डिजाइन की हुई काले और नीले रंग की साड़ी पहनी थी। (Source: @sonamakapoor/twitter) -
Vidya Balan
एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2014 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी मेंबर शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने सब्यासाची की रेड कलर की साड़ी पहनी थी। हालांकि उनका यह लुक उनके फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया था। (Source: @blankspacenaah/twitter) -
Sara Ali Khan
एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक और शानदार एपीयरेंस दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई साड़ी पहनी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रहीं थी। एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कलर के सीक्वेंस्ड हॉल्टर ब्लाउज के साथ क्रीम और व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। (Source: @saraalikhan95/instagram)
(यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में इन भारतीय फिल्मों को मिल चुका है अवॉर्ड, इस मूवी ने की थी शुरुआत)
