-

बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ ने पहली बार किया 68वें कान्स फिल्म समारोह 2015 में शिरकत। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
कान्स के पहले दिन कैटरीना ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमें वह लाजवाब लग रहीं थी। (फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
कैटरीना पर यह सफेद और काले रंग का वेस्टर्न ड्रेस भी काफी जच रहा था। (फोटो: एपी)
-
समारोह के रंगारंग आगाज के दिन कैटरीना ने फ्रेंच फिल्म ‘ला टेटे हाउटे’ (लंबे खड़े) के प्रीमियर में भाग लिया। (फोटो: एपी)
-
कैटरीना ने समारोह के दौरान की अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है और कान फिल्म समारोह में भाग लेने के बारे में जानकारी दी है। (फोटो: एपी)
-
कान फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय भी भाग लेंगी। सोनम 16 और 18 मई को जबकि ऐश्वर्या 17 और 18 मई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।