-
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की ओर से मधुर भंडारकर की अपकमिंग मूवी 'कैलेंडर गर्ल' पाक में नहीं रिलीज करने का फैसला सुना दिया गया है और इसकी वजह है फिल्म का एक डायलॉग। दरअसल, 'कैलेंडर गर्ल' की कहानी में पांच लड़कियां है, जिन्हें एक कलेंडर के लिए शूट किया जाता है, इसके बाद उनकी कहानी में इंट्रेस्टिंग मोड़ आता है।
-
इन लड़कियों में एक लड़की लाहौर की है, जो कि प्रोमो में एक डायलॉग बोलती है, जिसमें कहा गया है कि 'पाकिस्तान की लड़कियां भी जरूरत पड़ने पर इतना बोल्ड चीजें कर सकती हैं या और इससे भी ज़्यादा।' इसी डॉयलॉग के आधार पर पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटरों ने फिल्म रिलीज़ करने से मना कर दिया। वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड इस फिल्म को मुल्क में रिलीज करने की इजाजत नहीं देता है।
-
वहीं फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि 'सिर्फ 30 सेकंड का प्रोमो देखकर ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए। पूरी फिल्म देखकर फैसला करें। उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी लड़की को गलत तरीके से पेश नहीं किया है।'
-
पाक सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद मधुर ने पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से भी फिल्म देखकर फैसला लेने की गुजारिश की है। उन्होंने वहां के लोगों से कहा कि फिल्म में कुछ भी एंटी पाक नहीं है, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।
-
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में फ़िल्म 'बैंगिस्तान' को भी सेंसर बोर्ड ने देखने से पहले ही रिलीज़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था और हाल ही में रिलीज़ हुई 'फैंटम' भी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई। जबकि बजरंगी भाईजान को पाक में काफी सराहना मिली थी।
