-

बॉलीवुड के लिए यह साल अभी तक काफी बुरा साबित हुआ है। दरअस आधा साल बीत चुका है और सिर्फ दो फिल्में (Bhool Bulaiya 2 और The Kashmir Files) ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई। अक्षय कुमार से अमिताभ बच्चन और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में बुरी तरह से पिटी हैं। इस साल के आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें से कुछ से बॉलीवुड को बहुत उम्मीदें हैं। बॉलीवुड को विश्वास है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर पाएंगी।
-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म बिजनेस से जुड़े लोगों को विश्वास है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा देगी।
-
रणबीर कपूर की ही फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी जमकर पैसे बटोरने की क्षमता है।
-
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी फॉरेस्ट गंप से इंस्पायर्ड है। आमिर खान की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं।
-
तीन साल बाद रितिक रोशन किसी फिल्म में नजर आएंगे। विक्रम वेधा नाम की इस फिल्म में उनके साथ हैं सैफ अली खान। फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं।
-
मल्टी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म से भी बॉलीवुड को उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।