-
Brahmastra: अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherjee) के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म में रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन (Nagarjuna) जैसे एक्टर्स भी दमदार भूमिका निभा रहे हैं।
-
फिल्म से बॉलीवुड को बेहद उम्मीदें हैं। लगातार बॉक्सऑफिस पर पिट रहीं हिंदी फिल्मों के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र बड़ी हिट साबित होगी और बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला है।
-
एडवांस बुकिंग शुरू होने के 2 दिन में ही ब्रह्मास्त्र के देशभर में करीब 65 हजार टिकट्स बिक गए। बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। इसके साथ ही ये फिल्म साल 2022 की हाइएस्ट एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन चुकी हैं।
-
ब्रह्मास्त्र से पहले एडवांस बुकिंग के मामले में भूल भुलैया टॉप पर थी। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे।
-
एडवांस बुकिंग के जरिए लाल सिंह चड्ढा ने बॉक्स ऑफिस से 5.52 करोड़ रुपये कमाए थे।
-
करण जौहर की जुग जुग जियो ने एडवांस बुकिंग के जरिए 5.39 करोड़ रुपये हासिल किए थे।
-
एडवांस बुकिंग के जरिए सम्राट पृथ्वीराज ने कुल 4.65 करोड़ रुपये हासिल किए।
-
एडवांस बुकिंग से रणबीर कपूर की शमशेरा ने 4.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
-
अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन ने कुल 4.09 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए थे।