-
आज कल नॉर्थ इंडियंस के बीच साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है। लोग तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों के हिंदी डब देखने में अपनी रुची दिखा रहे हैं। इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस और इन सब से ऊपर कॉमेडी का जबरदस्त तड़का होता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन है जिन्होंने न केवल दक्षिण भारत में बल्कि पूरे भारत मे अपनी हास्य कला से लोगो को खूब हंसाया है, और आज पूरा देश इनकी कॉमेडी का दीवाना है। आज हम साउत के उन कॉमेडियन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्क्रीन पर आते ही दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते हैं।
-
Brahmanandam
ब्रह्मानंदम साउथ सिनेमा के फेमस कॉमेडियन है। उनकी कॉमेडी को केवल साउथ इंडिया में ली नहीं बल्कि पूरे भारत में पसंद किया जाता है। बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 490 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए एक से दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। (Source: @actorbrahmanandam/instagram) -
Ali
अली ने अब तक लगभग 1000 फिल्में की हैं। तेलुगू सिनेमा में स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। दो बार फिल्मफेयर और दो बार नंदी अवॉर्ड्स जीत चुके अली की नेटवर्थ लगभग 85 करोड़ है। (Source: @ali_the_actor/instagram) -
Posani Krishna Murali
साउथ के फेमस कॉमेडियन में से एक पोसानी कृष्णा मुरली एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 82 करोड़ रुपए है। (Source: @posanikrishnamurali/instagram) -
Vadivelu
कुमार वादिवेलु नटराजन, जिन्हें लोग वादिवेलु नाम से भी जानते हैं, अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देते हैं। वह ज्यादातर तमिल भाषा की फिल्मों में दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वादिवेलु 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। (Source: Vadivelu/Facebook) -
Rajendran
राजेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में स्टंट करने के साथ की थी। इसके बाद उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे, जिनके दम पर उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बना ली। उन्हें तमिल फिल्मों में अब कॉमेडियन के तौर पर जाना जाता है। बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह लगभग 80 करोड़ रुपए के संपत्ति के मालिक हैं। (Source: Rajendran/Facebook) -
Santhanam
संथानम साउथ की फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं। एक्टर होने के साथ-साथ वह प्रोड्यूसर के रूप में भी काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है। (Source: Santhanam/Facebook) -
Raghu Babu
रघु बाबू अपनी शानदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वह ज्यादातर तेलुगू फिल्मों में नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 9 करोड़ के आस-पास है। (Source: @Raghu Babu/Facebook)