-
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' के बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में नजर आए हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी और चौथे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाकई में अनस्टॉपेबल 'सोनू के टीटू की स्वीटी' साल 2018 की दूसरी ऐसी फिल्म हो गई है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और यह आकंड़ा अभी भी बढ़ रहा है। 'पद्मावत' के बाद इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म के लिए चौथे हफ्ते की शुरुआत काफी अच्छी रही। शुक्रवार को फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपए, शनिवार को 2.11 करोड़ रुपए, रविवार को 2.32 करोड़ रुपए और सोमवार को 76 लाख रुपए की। इस तरह फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में अभी तक 100.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आइए, जानते हैं इस साल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में के बारे में।
-
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' पहले नंबर पर बनी हुई है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 114 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी (आंकड़े हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा को जोड़कर)।
-
Raid Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' ने रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते ही बंपर कमाई करते हुए 41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
-
रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते में अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' चौथे नंबर पर है। 'पैडमैन' ने पहले हफ्ते में 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
-
23 फरवरी को रिलीज हुई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 26.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
-
होली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 15.34 करोड़ रुपए की कमाई की।
