-

Bollywood अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वेशक उनकी उम्र 40 हो गई हो लेकिन अब मल्लिका बेहद हॉट दिखती हैं।
-
मल्लिका बॉलीवुड में अपने सेक्सी लुक और सेंसुअल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनका असली नाम रीमा लांबा है।
-
इसके बाद उन्होंने एक अभिनेत्री बनने के सपने देखने शुरू कर दिए थे, जिसकी खातिर उन्होंने अपने परिवार से भी बगावत की। क्योंकि मल्लिका के पैरेंट्स उन्हें इस ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर रखना चाहते थे। लेकिन किसी साथ भी नहीं मिला तो मल्लिका ने अकेले ही अपनी मंजिल तक पहुंचने का फैसला लिया और निकल पड़ी आंखों में सपने लिए।
फिलहाल मल्लिका फिल्मों की लाइम लाइट से काफी दूर हैं, क्योंकि उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं वे बॉक्स ऑफिस खास नहीं टिकीं। -
फिल्मों में आने से पहले मल्लिका ने अमिताभ बच्चन के साथ बीपीएल और शाहरुख खान के साथ सैंट्रो के एड में काम किया। इसके बाद वो एक म्यूजिक वीडियो 'मार डाला' और सुरजीत बिंद्राकिया के वीडियो 'लक तुनो' में भी नजर आईं।
साल 2002 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में वो छोटे से रोल में नजर आईं। 'ख्वाहिश' फिल्म में उनके किसिंग चर्चा में रहे, जिसमें वो लीड रोल के साथ बेहद बोल्ड रोल में नजर आईं। -
इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'मर्डर' से तो उनका सेक्सी अंदाज हर दिल खास हो गया। इसके बाद वो 'बचके रहना रे बाबा', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी से पहले', 'वेलकम', 'तेज' और 'डर्टी पॉलिटिक्स' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।
अपनी हॉलीवुड फिल्मों की पारी में, मल्लिका ने इंटरनेशनल स्टार जैकी चैन के साथ फिल्म 'मिथ' में काम किया था। -
मल्लिका बॉलीवुड से लेकर विदेशी मंच पर खूब छाई रहीं। वो पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिसे प्रसिद्ध प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर न्यूड पोज देने का ऑफर मिला था। हालांकि इसे मल्लिका ने ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
-
मल्लिका के बारे में ये भी कम लोग जानते हैं कि वे शादीशुदा हैं। साल 2010 में दिल्ली के करण सिंह गिल से शादी की थी। जो पेशे से एक पायलट थे, लेकिन शादी के 2 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में चर्चा थी कि उन्होंने अपने एक विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है जिनके साथ इन दिनों उनकी काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं।
-
हालांकि मल्लिका ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया।
मल्लिका ने फिलहाल बॉलीवुड में कोई फिल्म साइन नहीं की है और आने वाले दिनों में भी वो किसी फिल्म में नजर आएंगी ऐसी कोई चर्चा नहीं है। हाल ही में वो चाइनीज फिल्म 'टाइम रेडर' में एक खास भूमिका में नजर आई थीं।