-
बोमन ईरानी (Boman Irani) की गिनती बॉलीवुड के उन एक्टर्स में होती है जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और अपने हर किरदार से स्क्रीन पर छा जाते हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनकी चर्चा सिनेमा के गलियारों में आज भी होती है।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बोमन बचपन में डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं, इसके अलावा तुतलाने की वजह से स्कूल में उनका मजाक उड़ाया जा चुका है। इस बात का खुलासा खुद बोमन ईरानी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ शो में किया था।
-
बोमन जब 6 महीने के थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। बोमन को उनकी मां ने अकेले ही पाला था। अपनी मां की मदद से बोमन ने अपनी इस परेशानी को दूर करने में सफलता हासिल की।
-
बोमन ने अपनी स्कूली पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद मीठीबाई कॉलेज में 2 साल का वेटर कोर्स किया और फिर दो साल तक ताज होटल में वेटर के तौर पर काम किया। ताज होटल में काम करने के साथ-साथ उन्होंने फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया।
-
मगर मां के बीमार होने के बाद वह उनकी बेकरी में काम करने लगे। बेकरी में 14 साल तक काम करने के बाद उनकी मुलाकात कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई। उन्होंने ने ही बोमन को थिएटर में काम करने की सलाह दी।
-
थिएटर में काम करने के साथ-साथ बोमन ने कई ऐड के लिए ऑडिशन भी दिए। 180 से ज्यादा विज्ञापनों में काम करने के बाद बोमन के बास शॉर्ट फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। जब बोमन 41 साल के थे तब उन्हें पहली इंडियन इंग्लिश फिल्म ‘एवरीबडी सेज आई एम फाइन’ मिली।
-
44 साल की उम्र में बोमन ने फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह सैफ अली खान के साथ नजर आये थे। इस फिल्म में वह साइको किलर का किरदार निभाकर मशहूर हो गए।
-
इसके बाद वह ‘मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘हे बेबी’, ‘3 इडियट्स’, ‘हाउसफुल’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। आज बोमन ईरानी का नाम महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
-
64 साल के बोमन हिंदी के अलावा तेलुगू, मराठी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड्स के एंडोर्समेंट के लिए एक करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।
(Photos Source: Boman Irani/Facebook)
(यह भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं बिजनेस करना चाहती थीं रश्मिका मंदाना, जानिए कैसे बनीं एक्ट्रेस)