-
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बोमन ईरानी आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुंबई में एक पारसी परिवार में जन्मे बोमन ईरानी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह एक एक्टर, प्रोड्यूसर, फिल्ममेकर, फोटोग्राफर और वॉयस आर्टिस्ट हैं। उन्होंने 42 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की और हर भूमिका को बखूबी निभाकर खुद को एक मल्टीटालेंटेड एक्टर के रूप में स्थापित किया है। (Photo Source: @boman_irani/instagram)
-
अपनी हर भूमिका में हास्य और गहराई का अद्भुत संतुलन दिखाने वाले बोमन ईरानी ने 2001 में ‘एवरीबडी सेज’ आई एम फाइन” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, 2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने उन्हें असली पहचान दिलाई। (Photo Source: @boman_irani/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने अपने शानदार अभिनय से ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया और साबित किया कि वह हर भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। लेकिन बोमन ईरानी केवल बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहे, उन्होंने मराठी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। चलिए जानते हैं उनकी मराठी और साउथ की फिल्में कौन सी हैं। (Photo Source: @boman_irani/instagram)
-
Atharintiki Daaredi (2013)
यह एक तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण, सामंथा और प्रणिथा सुभाष मुख्य भूमिकाओं में थे। बोमन ईरानी ने इसमें रघुनाथ नंदा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। (Still From Film) -
Bengal Tiger (2015)
इस तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म में रवि तेजा, तमन्ना भाटिया और राशी खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे। बोमन ईरानी ने इसमें मुख्यमंत्री अशोक गजपति का किरदार निभाया। (Still From Film) -
Agnyaathavaasi (2018)
पवन कल्याण स्टारर इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में बोमन ईरानी ने गोविंदा भार्गव (विंधा) का किरदार निभाया है। यह किरदार कहानी में केंद्रीय भूमिका निभाता है। (Still From Film) -
Naa Peru Surya, Naa Illu India (2018)
अल्लू अर्जुन की इस तेलुगु फिल्म में बोमन ईरानी ने लेफ्टिनेंट जनरल संजय श्रीवास्तव की भूमिका निभाई, जो लीड एक्टर के वरिष्ठ अधिकारी का रोल हैं। (Still From Film) -
Kaappaan (2019)
यह तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सूर्या, मोहनलाल और आर्य मुख्य भूमिकाओं में थे। बोमन ईरानी ने इसमें रंजन महादेव का किरदार निभाया, जो फिल्म का दूसरा विलेन है। हालांकि, उनके डायलॉग्स को तमिल में निझलगल रवि ने डब किया है। (Still From Film) -
Ventilator
बोमन ईरानी ने मराठी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया। उनकी सबसे चर्चित मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ (2016) है। इस फिल्म में उन्होंने डॉ. श्रॉफ की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अपने कॉमेडी-ड्रामा और सेंसिटिव विषय के लिए काफी चर्चित रही। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 37 की उम्र में विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान! जानिए उनके करियर की अब तक की जर्नी)
