-
बॉलीवुड में सलमान और शाहरुख की दोस्ती के किस्से तो आए दिन सुनने को मिलते ही रहते हैं। कभी इनके साथ एक और नाम जुड़ गया है वो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का। हालांकि आमिर सलमान के अच्छे दोस्त हैं, जो उनक बुरे वक्त में भी उनके साथ नजर आते हैं। लेकिन सलमान ने किंग खान के साथ तो मूवी की है लेकिन आमिर के साथ नहीं की। ऐसे में खबर है कि आने वाले समय में एक ऐसी मूवी आएगी जिसमें तीनों खान की तिकड़ी एक साथ अभिनय करते नजर आ सकती है।
-
जी हां, मूवी कीअक्सर तीनों खानों- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ फिल्म बनाने की चर्चा चलती है और इसे लेकर तीनों खान की तरफ से समय-समय पर बयान भी आता रहता है। हाल ही अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि तीनों खान एक फिल्म में काम कर सकते हैं बशर्ते कि तीनों कलाकारों के किरदार बराबर हों।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, 'सलमान और आमिर के साथ फिल्म करने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि हमें ऐसी फिल्म चुननी होगी, जिसमें हम तीनों के किरदार एक बराबर हों। उन्होंने कहा कि हमें घोस्टबस्टर्स (1984) जैसी फिल्म करनी चाहिए। -
गौरतलब है इस फिल्म में तीनों स्टार्स थे, जिनके किरदार बराबर के हैं। इस तरह की फिल्म बनाने के लिए हम मिलकर प्रोड्यूस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए एक ऐसी कहानी होनी चाहिए जो हम तीनों को पसंद आए।' इसके पहले आमिर खान भी यह कह चुके हैं कि तीन खानों का एक फिल्म में आना शानदार होगा। उन्होंने कहा था, 'अगर ऐसा होता है तो बड़ी अच्छी बात होगी।'
-
जबकि सलमान खान का कहना कि शाहरुख के साथ उनकी कोई अनबन नहीं है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। तीनों खानों के प्रशंसक उन्हें फिल्म एक साथ देखना चाहते हैं। देखते हैं शाहरुख, सलमान और आमिर उनकी यह इच्छा कब पूरी करते हैं। हालांकि आमिर की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया।