सलमान खान को बॉलीवुड में भाईजान कहा जाता है और न्यूकमर्स उन्हें गॉडफादर की तरह मानते हैं। उन्होंने कई नए चेहरों को बी-टाउन में एंट्री दिलाई है। ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो सलमान खान के साथ काम करना पसंद करते हैं। लेकिन जिस तरह सलमान का अपनापन सेलेब्स को पहचान दिला देता है, ठीक उसी तरह उनसे उलझना कई सेलेब्स को महंगा भी पड़ा है। आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सलमान खान से पंगा लिया और जिन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इनमें बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय और रणबीर कपूर से लेकर सिंगर अरिजीत सिंह तक का शामिल है। आइए, बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
सलमान खान और विवेक ओबरॉय की दुश्मनी जितनी मशहूर है, शायद ही किसी और की होगी। इस दुश्मनी की वजह एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बताई जाती रही हैं। दरअसल, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की नजदीकियां विवेक से बढ़ने लगी थीं। इस बात से सलमान काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने विवेक को धमकी दी थी। 1 अप्रैल 2003 को विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान द्वारा दी गई धमकी के बारे में बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें 41 बार फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, अपनी इस हरकत के लिए विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी, लेकिन सलमान का गुस्सा अभी भी बरकरार है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सलमान खान से पंगा लेने वाले दूसरे एक्टर हैं रणबीर कपूर। रणबीर और सलमान के बीच मनमुटाव की वजह कैटरीना कैफ मानी जाती हैं। सभी जानते हैं कि एक समय था, जब सलमान कैटरीना पर पूरी तरह फिदा थे, लेकिन रणबीर से कैटरीना के अफेयर की खबरों ने उन्हें नाराज कर दिया। यहां तक कि अपनी बहन अर्पिता की शादी के दौरान सलमान ने स्टेज पर कहा कि कैटरीना ने खान की बजाय कपूर सरनेम चुन लिया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सलमान से पंगा लेने वालों की लिस्ट में बी-टाउन के एक्टर्स के अलावा मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी शामिल हैं। दरअसल, अनुराग कश्यप के साथ सलमान की अनबन फिल्म 'तेरे नाम' के निर्माण के वक्त हुई थी। अनुराग यह फिल्म डायरेक्ट करने वाले थ। उन्होंने यूपी के लड़के के लुक के लिए सलमान को छाती पर बाल उगाने को कहा। यह सुन सलमान ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन अगले दिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनुराग को फोन कर ऑफिस बुलाया। ऑफिस पहुंचने पर प्रोड्यूसर ने अनुराग पर कांच की बोतल फेंकते हुए कहा था कि साले तू सलमान को बाल उगाने को बोलेगा। इस घटना के बाद से अनुराग और सलमान कभी साथ नहीं दिखे। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम) बी-टाउन के सिंगिग स्टार अरिजीत सिंह भी सलमान खान से पंगा ले चुके हैं। मामला एक अवॉर्ड फंक्शन का था, जिसमें सलमान होस्ट थे। बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड लेने के लिए अरिजीत को जब स्टेज पर बुलाया गया तो वो नींद में थे, क्योंकि शो के दौरान उनकी आंख लग गई थी। स्टेज पर जब सलमान ने उनसे पूछा कि आप सो गए थे क्या, तो अरिजीत ने बड़ी बेरुखी से जवाब दिया -'सुला दिया आप लोगों ने।' इस बात से सलमान काफी नाराज हो गए थे। हालांकि, अरिजीत ने फिल्म 'सुल्तान' के 'जग घुमाया' सॉन्ग के स्टाइल में एक फेसबुक पोस्ट लिखकर उनसे माफी भी मांगी थी, जिसकी सलमान ने कोई रिप्लाई तक नहीं दी थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी रेणुका शहाणे ने भी उनसे पंगा लिया है। काले हिरण के शिकार वाले मामले में सलमान खान को बरी किए जाने पर जहां सभी सेलिब्रिटी चुप रहे, वहीं रेणुका ने इस पर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए सवाल खडे किए कि 18 साल लंबी कानून लड़ाई के बाद सलमान को इतनी आसानी से कैसे बरी कर दिया गया। बस तभी से सलमान और रेणुका में कोल्ड वॉर शरू हो गया। बी-टाउन के सिंगिग स्टार अरिजीत सिंह भी सलमान खान से पंगा ले चुके हैं। मामला एक अवॉर्ड फंक्शन का था, जिसमें सलमान होस्ट थे। बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड लेने के लिए अरिजीत को जब स्टेज पर बुलाया गया तो वो नींद में थे, क्योंकि शो के दौरान उनकी आंख लग गई थी। स्टेज पर जब सलमान ने उनसे पूछा कि आप सो गए थे क्या, तो अरिजीत ने बड़ी बेरुखी से जवाब दिया -'सुला दिया आप लोगों ने।' इस बात से सलमान काफी नाराज हो गए थे। हालांकि, अरिजीत ने फिल्म 'सुल्तान' के 'जग घुमाया' सॉन्ग के स्टाइल में एक फेसबुक पोस्ट लिखकर उनसे माफी भी मांगी थी, जिसकी सलमान ने कोई रिप्लाई तक नहीं दी थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
सिंगर सोना महापात्रा और सलमान खान को शायद ही किसी ने एक साथ देखा होगा। इसकी वजह सोना का सलमान द्वारा दिए गए विवादित बयान का पलटवार करना था।फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन के दौरान सलमान ने रेप मामले को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर सिंगर सोना महामात्रा ने सलमान को आड़े हाथों लिया। तभी से दोनों शायद ही कभी एक साथ नजर आए हों। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सलमान खान के साथ पंगा लेने वालों में बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान का नाम भी बीते दिनों सुर्खियों में रहा है। जबैर द्वारा कथित तौर पर औरतों के साथ बदतमीजी करने के बाद सलमान ने जुबैर को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि 'तुझे कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं।' फिर जुबैर ने कथित तौर पर नींद की गोलियां खा ली थीं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि, जुबैर ने भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबैर ने कहा था कि 'तुम जहां चाहो मुझे बुला लो, और बिना बॉडीगार्ड के आना, अगर तुम चाहो तो बॉडीगार्ड के साथ भी आ सकते हो।' साथ ही जुबैर ने बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने का भी दावा किया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)