-
बॉलीवुड फिल्मों में जितना अहम किरदार नायक और नायिका का होता है उतना ही महत्व नेगेटिव किरदारों का भी होता है। फिल्मों के निगेटिव किरदार, जिन्हें विलेन कहा जाता है, ने भी खूब नाम कमाया। फिर चाहे वो शोले का गब्बर हो या फिर शान का शाकाल, मिस्टर इंडिया का मोगैम्बो हो या फिर जंजीर का लायन। इन किरदारों में एक्टर्स ने जान डाल दी। हालांकि निगेटिव किरदार निभाने में अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं रहीं। बहुत सी ऐसी अदाकाराओं ने विलेन का ऐसा किरदार निभाया जिसे देख हर कोई उस किरदार से नफरत करने लगा। आपको हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी निगेटिव अदाकारी से लोगों की नफरतें जीतीं।
-
ललिता पवार: रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता पवार ने लगभग हिंदुस्तान के हर घर से 'नफरत' जीती। ललिता पवार ने 1928 से लेकर 1987 तक फिल्मों में काम किया और ऐसे-ऐसे निगेटिव किरदार किये कि लोग उन्हें सही में वैसा ही समझने लगे थे। (Photo: @FilmHistoryPic/twitter)
-
नादिरा: नादिरा विलेन का किरदार निभाने वाली सबसे दमदार अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। नादिरा की मशहूर फिल्में हैं श्री 420, पाकिजा, आन, जूली, दिल अपना और प्रीत पराई आदि। इन फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया। इराक में जन्मीं नादिरा ने मुंबई में साल 2006 में अंतिम सांस ली।(Photo: @FilmHistoryPic/twitter)
-
रोहिणी हट्टांगड़ी: रोहिणी का नाम आते ही उनकी सबसे पहली फिल्म जो याद आती है वो है रॉबर्ट एटेनबरो की गांधी। इस फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा का किरदार निभाया था। इसके बाद अगर उनकी सबसे मशहूर फिल्म की बात की जाए तो वो है चालबाज। इसमें वो श्रीदेवी की सास के किरदार में थीं। ऐसी सास जो उसपर खूब जुल्म करती है। इसके अलावा जिन फिल्मों में भी रोहिणी ने निगेटिव किरदार निभाए वो बेहद ही दमदार रहे।(Photo: @FilmHistoryPic/twitter)
-
बिंदू: कैबरे डांसर और नायिकाओं की सहेली बन फिल्मी करियर शुरू करने वाली बिंदू ने खड़ूस सास के बहुत से ग्रे शेड वाले किरदार निभाए। 70 के दशक में बिंदू ने अपनी अदाकारी से इस तरह के किरदारों में जान डाल दी थी।(Photo: @FilmHistoryPic/twitter)
-
अरुणा ईरानी: यूं तो अरुणा ईरानी ने बतौर अभिनेत्री फिल्मों में डेब्यू किया था। लेकिन आगे चलकर उन्होंने बहुत सी फिल्मों में कठोर सास या फिर निर्दयी बहू का किरदार प्ले किया। अरुणा ईरानी की निगेटिव अदाकारी वाली मशहूर फिल्मों में से बेटा प्रमुख है। (Photo: @MosesSapir/twitter)