-
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शम्मी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शम्मी को हिंदी सिनेमा में आंटी कहकर बुलाया जाता था। हाल ही में श्रीदेवी के अकस्मात निधन के बाद बॉलीवुड से यह दुखद समाचार आया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री शम्मी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार की देर रात उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया। अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने वेटरन एक्ट्रेस को श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि सलमान खान, वहीदा रहमान, शम्मी कपूर का एक ग्रुप हुआ करता था। सभी महीने में एक बार गेट टुगेदर भी किया करते थे। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस एंड इंस्टाग्राम)
-
अमिताभ बच्चन ने शम्मी को श्रद्धाजंलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''बेहतरीन अदाकारा और परफॉर्मर अब हमारे बीच नहीं रहीं। धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं।''(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
-
नरगिस दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने ट्विटर पर लिखा, ''शम्मी आंटी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह मेरी मां की अच्छी दोस्त थीं। हम उन्हें बेहद प्यार करते थे।'' (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
-
शम्मी मधुबाला, नरगिस और दिलीप कुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। शम्मी 'मल्हार', 'संगदिल', 'हाफ टिकट', 'जब जब फूल खिले', 'सजन', 'डोली', 'उपकार' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
-
शम्मी ने बेहद छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया था। (फोटो सोर्स-इंडियन एक्सप्रेस)
-
शम्मी ने फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियल्स में भी काम किया। उन्होंने पॉपलुर शो 'देख भाई देख', 'फिल्मी चक्कर', 'जुबान संभाल के' में भी काम किया था। (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
-
डायरेक्टर संदीप खोसला ने भी शम्मी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर श्रद्धाजंलि दी। (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)