-
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग ओटीटी सीरीज ‘हीरामंडी: द डामंड बाजार’ की इस वक्त हर ओर चर्चा है। इस सीरीज में कई सितारे काफी समय बाद परदे पर वापसी करते नजर आएंगे। ये भंसाली की ओटीटी डेब्यू सीरीज भी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस सीरीज के स्टारकास्ट की फीस। (@Bhansali Productions/FB)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए सबसे मोटी रकम सोनाक्षी सिन्हा ने ली है। एक्ट्रेस ने करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसमें वो फरीदन के किरदार में नजर आएंगी।
-
अदिति राव हैदरी इस सीरीज में बिब्बोजान के रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को 1 से 1.5 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं।
-
मनीषा कोइराला भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। एक्ट्रेस इसमें मल्लिका जान के रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को करीब 1 करोड़ रुपये मिले हैं।
-
हीरामंडी में लंजो का किरदार निभा रहीं ऋचा चड्ढा को करीब 1 करोड़ रुपये मिले हैं।
-
इस सीरीज में वहीदा बनीं संजीदा शेख को करीब 40 लाख रुपये मिले हैं।
-
बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान काफी लंबे समय बाद एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। वली मोहम्मद का रोल प्ले करने के लिए अभिनेता को करीब 75 लाख रुपये फीस मिली है।
-
मीडिया रिपोट्स की मानें तो शर्मिन सहगल को 35 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले हैं। ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
