
बॉलीवुड में 80 के दशक से लेकर अब तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें डांसिंग क्वीन और आइटम गर्ल के नाम से जाना जाता है। इनमें से जहां एक ओर बीते दौर की एक्ट्रेस हेलन, बिंदु, यान गुप्ता और अरुणा ईरानी जैसी एक्ट्रेस रहीं तो वहीं मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहीं सुपरस्टार एक्ट्रेस भी आइटम गर्ल बन चुकी हैं। इनके थिरकने के अंदाज पर कोई भी बिना नाचे रह ही नहीं सकता। आगे की स्लाइड में जानिए बॉलीवुड की सुपरस्टार कब और किन गानों के जरिए बनीं आइटम गर्ल। -  
बॉलीवुड में सबसे ऊपर आइटम गर्ल की लिस्ट में नाम आता है तो वह एक्ट्रेस है मलाइका अरोरा। मुन्नी बदनाम, छल छइयां-छइयां जैसे गानों के जरिए हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली मलाइका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फिल्मों में सिर्फ आइटम डांस करने के लिए एंट्री होती हैं।
 -  
कैटरीना कैफ के अग्निपथ में चिकनी चमेली, धूम-3 में कमली-कमली और तीस मार खां में शीला की जवानी जैसे गाने काफी पोपुलर हुए। इन सभी गानों पर आइटम डांस करके कैटरीना, शीला, चिकनी चमेली और कमली के नाम से पहचानी जाने लगीं।
 -  
इसी साल रिलीज हुई सुशांत सिंह की फिल्म राबता में दीपिका ने दम मारो दम आइटम सॉन्ग पर अपनी झलक दिखाई। इस तरह एक सुपरस्टार ने भी आइटम गर्ल बनने से कोई परहेज नहीं किया। इससे पहले उन्होंने फिल्म बिल्लू में लव मेरा हिट के जरिए भी आइटम सॉन्ग पर डांस किया था। दीपिका ट्रिपल एक्स के जरिए हॉलीवुड में डेब्यु कर चुकी हैं।
 -  
दीपिका और रणवीर सिंह की फिल्म रामलीला में प्रियंका भी राम चाहे लीला गाने पर डांस करके आइटम गर्ल बन चुकी हैं। प्रियंका इन दिनों बॉलीवुड में सक्रीय नहीं वह अंग्रेजी शो क्वांटिको के जरिए वहीं के प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
 करीना कपूर ने फिल्म हीरोइन में हलकट जवानी, एजेंट विनोद में दिल मेरा मुफ्त और ब्रदर्स में मेरा नाम मैरी जैसे गानों के जरिए आइटम गर्ल की लिस्ट में अपना नाम शुमार किया है। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मों में ज्यादा धमाल न दिखा पाएं लेकिन आइटम गर्ल कमाल की हैं। वह एक्टिंग से ज्यादा अपने आइटम डांस और पॉपुलर आइटम सांग की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। मल्ल्किा ने डर्टी पॉलीटिक्स में घाघरा, डबल धमाल में जलेगी, गुरु में माइया माइया जैसे गानों के जरिए अपना नाम आइटम गर्ल की लिस्ट में शुमार किया। पिंक लिप्स और लैला मैं लैला जैसे सॉन्ग के जरिए सनी लियोनी भी आइटम गर्ल की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का पॉपुलर आइटम सांग देख ले आंखों में आखें जरा डालके के लटके- झटकों से हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देने वाली मुमेत खान ने अपने एक गाने से ही अहम पहचान बनाई है। इसके बाद उन्हें टॉलीवुड में एंट्री मिल गई और फिल्मों में ऑफर मिलने लगे। -  
 बिग बॉस से बेगम जान का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस गौहर खान को फिल्मों में पहचान उनके आइटम नंबर्स नें दी झल्ला बल्ला, हुआ छोकरा जवान, पर्दा-पर्दा जैसे गानों पर ज़ोरदार डांस परफार्मेंस पॉपुलर हुईं हैं। गौहर खान अपने अंदर कई तरह के टेलेंट रखती हैं।