-
बॉलीवुड के सिंगर पापोन 'वॉइस ऑफ इंडिया किड्स' में बतौर जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पापोन के साथ शो में सिंगर शान और हिमेश रेशमिया भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर एक होली स्पेशल का लाइव वीडियो शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पापोन एक बच्ची के चेहरे पर रंग लगाने के बाद उसे किस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि यह पहला मामला है नहीं जब किसी बॉलीवुड हस्ती पर महिला उत्पीड़न को लेकर केस दर्ज किया गया है इसके पहले भी एक्टर, सिंगर से लेकर डायरेक्टर इस मामले में फंस चुके हैं। जानिए बॉलीवुड के 10 दागी बॉलीवुड हस्तियों के नाम जिनपर लग चुके हैं रेप के आरोप-
-
फिल्म 'जॉली एलएलबी' के डायरेक्टर सुभाष कपूर पर जर्नलिस्ट से एक्ट्रेस बनीं गीतिका त्यागी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। गीतिका फिल्म 'वन बाई टू' और 'वॉट द फिश' में नजर आ चुकी हैं।
-
फिल्म गैंगस्टर, मेट्रो और भूल-भुलैया जैसी फिल्मों के हीरो शाइनी आहूजा पर भी रेप का आरोप लग चुका है। साल 2009 में एक्टर की नौकरानी ने उनपर रेप का आरोप लगाया। साल 2011 में ट्रायल कोर्ट ने आहूजा को सात साल की सजा सुनाई थी, फिलहाल वह जमानत पर हैं।
-
जैकी श्रॉफ भले ही असल जिंदगी में बेहद शांत और गंभीर व्यक्ति हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा विवाद अभिनेत्री तब्बू के साथ हुआ। तब्बू, जैकी पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगा चुकी हैं।
-
बॉलीवुड सिंगर को अंकित तिवारी फिल्म 'आशिकी-2' के गाने 'सुन रहा है न तू' से पहचान मिली थी। साल 2014 में अंकित तिवारी पर 28 साल की एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर अंकित तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
-
'खोसला का घोसला' और 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर भी छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। दिबाकर की पूर्व मित्र और अभिनेत्री पायल रोहतगी ने आरोप लगाया था।
-
फिल्म 'वांटेड' में सलमान खान के भाई का रोल अदा करने वाले एक्टर इन्द्र कुमार पर भी रेप का आरोप लग चुका है। 23 साल की एक लड़की ने इन्द्र पर आरोप लगाया था कि बॉलीवुड फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर शारीरिक रूप से जबरदस्ती की।
-
रा.वन और चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म के प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। 25 साल की पीड़िता ने शिकायत में कहा, मोरनी ने कई मौकों पर शादी का झूठा वादा कर हैदराबाद और मुंबई में रेप किया।
-
जुलाई 2004 में फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहीं अभिनेत्री प्रीती जैन ने रेप का केस दर्ज कराया था। शिकायत में प्रीती ने 1999 से 2004 तक मधुर पर 16 बार शारीरिक संबंध बनाने की बात कही थी। प्रीति का आरोप था कि मधुर ने फिल्मों में लीड रोल देने का झांसा देकर रेप किया और बाद में वह अपनी बात से मुकर गए। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मधुर के खिलाफ केस को खारिज कर दिया था।
-
फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारुकी भी दुष्कर्म के केस में फंस चुके हैं। साल 2015 में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से रिर्सच कर रही एक छात्रा ने फारुकी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि फारुकी ने रिसर्च में मदद करने की बात कहकर रेप किया।