-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सेलेब्स हैं जो परिवारवाद का विरोध करते हैं। लेकिन साथ ही एक तथ्य यह भी है कि इसी परिवारवाद से आज बॉलीवुड को तमाम बड़े और मशहूर सितारे मिले हुए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि यह प्रयोग हमेशा कामयाब होता है। तमाम बॉलीवुड अभिनेता ऐसे हैं जिनके पिता इंडस्ट्री में कामयाब निर्देशक या एक्टर रहे हैं, बावजूद इसके वह इंडस्ट्री में अपनी एक अच्छी पहचान बना पाने में नाकामयाब रहे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पिता तो इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा रहे लेकिन जब उनकी बारी आई तो जनता ने उन्हें अस्वीकार कर दिया।
-
इस लिस्ट में पहला नाम है फिल्म धूम की सीरीज का हिस्सा रहे अभिनेता उदय चोपड़ा का है। उदय के पिता यश चोपड़ा इंडस्ट्री के एक जाने माने निर्देशक थे लेकिन उनका बेटा इंडस्ट्री में कोई खास नाम नहीं कमा सका। कुछ गिनी चुनी फिल्मों को छोड़ दें तो उदय कोई खास उपलब्धि नहीं पा सके हैं।
-
बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र कपूर के बेटे तुशार कपूर ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं लेकिन वह इंडस्ट्री में अपने पिता जितने कामयाब कभी भी नहीं हो पाए। जीतेंद्र जल्द ही आपको फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आएंगे।
-
इंडस्ट्री के जाना माने निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान को भी जनता ने स्वीकारने से मना कर दिया। उन्होंने दुल्हा मिल गया, प्रेम अगन और फिदा जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन जनता को वह कुछ खास पसंद नहीं आए।
-
90 के दशक की मशहूर फिल्म अभिनेत्री तनुजा की बेटी तनिशा मुखर्जी ने नील एंड निक्की में उदय चोपड़ा के साथ और टैंगो चार्ली में अजय देवगन के साथ काम किया लेकिन वह भी बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुईं।
-
संजय खान और जरीन खान के बेटे जायद खान ने इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेताओं संग काम किया है लेकिन जब भी वह अपनी दम पर कोई फिल्म लेकर आते तो उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरती।
-
बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म जगत में हालांकि कई अच्छी फिल्में करने में कामयाब रहे लेकिन उनके पिता अमिताभ से उनकी तुलना हमेशा की जाती रही है।
-
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने तेरे बिन लादेन, प्लेयर्स और औरंगजेब जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वह भी इंडस्ट्री को रास नहीं आए।
-
कॉमेडियन-एक्टर शेखर सुमन के बेटे आध्यान सुमन भी अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो सके।
-
फिल्ममेकर हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा ने लव स्टोरी 2050 और ढिशकियायूं जैसी फिल्में कीं लेकिन उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा उनकी शक्ल ऋतिक रोशन जैसी होने का। गिनी चुनी फिल्मों के बाद हरमन को भी खाली हाथ बैठना पड़ा।