-
बॉलीवुड में एक टाइम था जब फिल्में हीरो, उनके नाम और उनके एक्शन से चलती थीं। लेकिन वो वक्त बीते जमाना हो गया है जनाब, अब तो कुड़ियों का है जमाना। अब बॉलीवुड का टाइम भी बदल गया है। आज इंडस्ट्री में एक फिल्म के लिए जितना हीरो इंपोर्टेंट है उतनी ही फिल्म के लिए हिरोइन भी जरूरी है। एक समय में जब तक फिल्म में कोई खान या कुमार नाम का सुपर स्टार नहीं होता था तब तक पिक्चर चलना मुश्किल ही माना जाता था। लेकिन आज करीना कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा के नाम से भी पिक्चर में वजन आ जाता है। जानें कैसे आज इन सुपर पॉवरफुल गर्ल्स को किसी हीरो या सुपरस्टार की जरूरत नहीं।
-
आलिया भट्ट अपनी अप-कमिंग फिल्म 'राजी' में विकी कौशल के साथ नजर आएंगी। विकी अपनी पिछली फिल्म मसान, जुबान और रमन राघव में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी के साथ ही आलिया के साथ उनकी यह फिल्म राजी उनके लिए एक बड़ी फिल्म है। इस दौरान उन्होंने खुद कहा कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ काम करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। वह इंडस्ट्री की सबसे फाइन एक्ट्रेसिस में से एक हैं। आलिया अपने करियर में उड़ता पंजाब, हाइवे में काम किया है इस दौरान उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
-
मेरीकॉम की बायोपिक में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग का जवाब नहीं। फिल्म मेरीकॉम के सब्जेक्ट में प्रियंका पूरी तरह से फिट बैठती हैं। फिल्म में प्रियंका बॉल्ड तक हुईं। आज से पहले बॉलीवुड में हिरोइन की सुंदरता के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाता था। यह हरगिज एक्सेप्ट नहीं किया जाता था कि हिरोइन के लंबे बालों के साथ कोई छेड़छाड़ हो। लेकिन प्रियंका की इस फिल्म में उन्होंने कैरेक्टर को ध्यान में रख कर अपना सिर मुंडवाया। ऐसे में फिल्म में किसी हीरो की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। यहां बड़े पर्दे पर प्रियंका किसी मेल सुपरस्टार से कम नहीं थीं।
-
आज फिल्म मेकर्स जब पिक्चर बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले यह सोचते हैं कि फिल्म में महिला सशक्तिकरण की बात होनी चाहिए। इसके लिए एक पॉवरफुल इमेज वाली महिला का चेहरा होना चाहिए। वहीं एक वक्त था जब हीरो को लेकर फिल्म बनाई जाती थी उसकी ढिशुम-ढिशुम पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था। लेकिन अब फिल्म की हीरोइन किसी हीरो से कम नहीं वह खुद अपनी फिल्म की हीरो है। याद है आपको फिल्म क्वीन की रानी। इस किरदार को कंगना रनौत ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया। फिल्म में कंगना ने इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि फिल्म को किसी हीरो की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। हालांकि फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव भी थे।
-
-
फिल्म एनएच10 में अनुष्का शर्मा अपने दुश्मनों को आधी रात में बिना हीरो की मदद के अकेले मारती है। यहां फिल्म की हिरोइन अनुष्का शर्मा किसी हीरो से कम नहीं होतीं।

विद्या बालन आज के समय में दिग्गज एक्ट्रेसिस में से एक मानी जाती हैं। फिल्म भूल-भुलैया में आपको उनका अवनी का रोल तो याद ही होगा। टीवी सीरियल हम पांच में नजर आने वाली विद्या को एक हिट फिल्म देने के लिए किसी सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने की जरूरत कम ही है। उनकी नेक्स्ट फिल्म के लिए डायरेक्टर सुरेश त्रिवेनी का मानना है कि फिल्म में उन्हें विद्या के अपोजिट कोई सोलेड एक्टर चाहिए। एक जमाना था जब पहले डायरेक्टर एक हीरो का चुनाव करने के बाद हिरोइन को कास्ट करता था लेकिन अब जमाना बदल गया है। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अब तक फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स के साथ ही स्क्रीन शेयर की है। वह अपनी फिल्मों में स्टार और सुपरस्टार्स के साथ ही नजर आईं हैं। वहीं अब करीना अपनी अगली फिल्म में सुमित व्यास के साथ काम करेंगी। वेब सीरीज से मशहूर हुए सुमित व्यास अब करीना के साथ वीरे दी वेडिंग में नजर आने वाले हैं।