-
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपना नाम और अपना दाम बढ़ाने के लिए हर तरह से कोशिश की। कभी अपनी बॉडी बना कर या जीरो साइज फिगर बना कर, प्लास्टिक सर्जरी करवाकर, इसके अलावा एक और चीज है जो बॉलीवुड के सेलेब्ज करते हैं, वह है नाम की स्पेलिंग बदलना। जानिए बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में जो इंडस्ट्री में रहते रहते अपने नाम की स्पेलिंग बदल चुके हैं।
-
रानी मुखर्जी पहले अपने नाम को इस तरह से लिखती थीं Rani Mukherjee लेकिन अब उनके नाम की स्पेलिंग ये है Rani Mukerji
हाल ही ऋतिक रोशन पर आपकी अदालत में कंगना रनौत ने उन पर कई तरह के इल्जाम लगाए। हालांकि इस दौरान कंगना ने ऋतिक के अलावा आदित्य पंचाली, करण जौहर के बारे में कई बातें कहीं। इसके बाद आदित्या पांचोली और करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की लेकिन शांत हैं तो सिर्फ ऋतिक रोशन। -
गौहर खान ने भी अपने नाम की स्पेलिंग चेंज कर ली। अब गौहर Gauhar Khan की जगह Gauahar Khan लिखती हैं।
-
आयुष्मान खुराना अपने नाम को इस तरह से लिखती थे Ayushman Khurana, अब वह खुद के नाम की स्पेलिंग ऐसे लिखते हैं Ayushmann Khurrana
रितेश देशमुख के नाम की स्पेलिंग पहले थी Ritesh Deshmukh, अब वह अपना नाम ऐसे लिखते हैं Riteish Deshmukh ईशा कोपिकर अपने नाम की स्पेलिंग Isha Kopikar लिखती थीं पर अब वह Isha Koppikar लिखती हैं। तुषार कुमार ने भी अपने नाम की स्पेलिंग Tushar Kapoor से Tusshar Kapoor कर ली। -
अजय देवगन पहले ऐसे लिखते थे अपना नाम Ajay Devgan, अब लिखते हैं Ajay Devgn
सुनील शेट्टी के नाम की स्पेलिंग थी Sunil Shetty, अब वह Suneil Shetty लिखते हैं। -
करीना कपूर ने Kareina Kapoor से अपना नाम Kareena Kapoor कर दिया।