-

बॉलीवुड स्टार्स की एक पूरी नई पीढ़ी सिनेमा जगत की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार है। इनमें से ज्यादातर ने तो अभी अपना बॉलीवुड डेब्यू तक नहीं किया है और वो पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। खबरों की मानें तो ये स्टार्स इसी साल अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं। इन स्टारकिड्स में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और इशान शामिल हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि इस रेस में और कौन कौन शामिल है।
-
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए लगी इस रेस में सबसे आगे चल रही हैं सारा अली खान। सारा का अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करना फाइनल भी हो चुका है।
-
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम बार-बार करण जौहर की हिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट के लिए लिया जा रहा है।
-
सुनील शेट्टी के 20 वर्षीय बेटे अहान शेट्टी भी सिनेमा जगत में एंट्री के लिए तैयार हैं। उन्होंने लंदन और यूएस में एक्टिंग के गुर सीखे हैं जिनका फायदा इंडस्ट्री को देने के लिए वह तैयार हैं। वह साजिद नादियावाला की अपकमिंग एक्शन रोमांस फिल्म से सिनेमाजगत में एंट्री ले सकते हैं।
-
स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 के लिए जाह्नवी और दिशा पाटनी के बाद अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के भी इस फिल्म से डेब्यू करने की खबरें आ रही हैं। अनन्या ने पिछले ही साल अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और यदि वह करण की फिल्म से डेब्यू करती हैं तो उनके लिए यह एक बड़ा मौका होगा।
-
सनी देओल के 24 वर्षीय बेटे करण देओल भी विजेता फिल्म्स की मूवी पल पल दिल के पास से सिनेमाजगत में डेब्यू के लिए तैयार हैं। यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी होगी जो अपनी मोहब्बत की तलाश में एक शहर से दूसरे शहर चला आता है।
-
इशान खट्टर भी जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म बीयॉन्ड द क्लाउड्स में नजर आ सकता है। तो चलिए बात करते हैं कि कौन सा स्टारकिड किस फिल्म से डेब्यू करने वाला है।