-
इमरान हाशमी बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर हैं। साल 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले इमरान अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं। इमरान हाशमी की पहचान एक रोमांटिक हीरो की है और उन्हें बॉलीवुड में 'सीरियल किसर' नाम से भी जाना जाता है। हांलाकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इमरान एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह रोमांटिक सीन्स के अलावा गंभीर भूमिकाएं भी बखूबी निभा लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी 'किस ऑफ लाइफ' नाम की एक किताब भी लिख चुके हैं। चलिए जानते हैं इमरान हाशमी के जीवन से जुड़ी ऐसी ही कई दिलचस्प बातें।
-
इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। इमरान ने मुंबई के Sydenham College से ग्रेजुएशन किया है।

इमरान के पिता का नाम अनवर हाशमी है और वह बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। इमरान की मां का नाम माहिरा हाशमी है और वह जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक महेश भट्ट की बहन हैं। -
इस प्रकार से महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इमरान हाशमी के मामा हैं, जबकि पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और मोहित सूरी इनके भाई-बहन हैं।
-
बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर आने से पहले इमरान हाशमी ने साल 2002 में आई फिल्म 'राज' का सह निर्देशन किया था।
-
साल 2003 में विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'फुटपाथ' इमरान हाशमी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। यह फिल्म कुछ ज्यादा नहीं चली।
-
साल 2004 में आई अनुराग बसु निर्देशित फिल्म 'मर्डर' से इमरान हाशमी को लोकप्रियता मिली। 'मर्डर' में इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत के साथ काफी रोमांटिक किए थे, जिसकी खूब चर्चा हुई।
-
इसके बाद साल 2006 में आई अनुराग बसु निर्देशित फिल्म 'गैंगस्टर' में इमरान हाशमी के अभिनय की काफी तारीफ हुई। कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी और साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'जन्नत' को लोगों ने काफी पसंद किया।
-
तुमसा नहीं देखा, जहर, कलयुग, जवानी दीवानी, अक्सर, दिल दिया है, आवरापन, क्रूक, रश, एक थी डायन, राजा नटवरलाल और घनचक्कर….ये इमरान हाशमी अभिनीत वो फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाईं।
-
द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2, मर्डर 2, हमारी अधूरी कहानी, अजहर और मि. एक्स जैसी कई फिल्मों इमरान हाशमी का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला।
-
साल 2010 में आई फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में इमरान हाशमी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भूमिका निभाई थी, जिसे काफी सराहा गया।
-
इमरान हाशमी ने 14 दिसंबर 2006 में परवीन शहानी से शादी की। इमरान का एक बेटा भी है- आर्यन हाशमी। आर्यन को first-stage cancer हुआ था, जो अब ठीक हो गया है।

बता दें कि इमरान हाशमी ने एक किताब लिखी है, जिसका नाम "Kiss of life" है। यह किताब उनके बेटे की कैंसर से लड़ाई और उस पर जीत पर आधारित है।