-
बॉलीवुड और पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है।उनकी लव लाइफ की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
-
पत्नी शालिनी तलवार से अलग होने के बाद हनी सिंह को बीते साल टीना थडानी के रूप में नया प्यार मिला था। पिछले कुछ महीनों से रैपर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस टीना थडानी के साथ जुड़ रहा था।
-
लेकिन अब खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह और टीना पिछले एक साल रिलेशनशिप में थे, जो अब खत्म हो गया है। (Source: Yo! Yo! Honey Singh/Facebook)
-
कहा जा रहा है दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इतना ही नहीं, दोनों ने एक दूसरे की सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है। (Source: @tinathadani/instagram)
-
दोनों ने अपनी राहें क्यों अलग की इसे लेकर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। (Source: Yo! Yo! Honey Singh/Facebook)
-
बता दें, टीना पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। (Source: @tinathadani/instagram)
-
एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन में भी है। वह शॉर्ट फिल्म The Leftovers को डायरेक्ट कर चुकी हैं। (Source: @tinathadani/instagram)
-
टीना हनी सिंह के गाने ‘पैरिस का ट्रिप’ में नजर आ चुकी हैं। इस गाने को मिलिंद गाबा ने गाया था। (Source: @tinathadani/instagram)
(यह भी पढ़ें: सालों से शाहरुख खान के लिए कर रही हैं काम, जानिए कितनी है पूजा ददलानी की संपत्ति)
