-
साल 2017 के तीन महीने गुजर गए हैं और इन तीन महीनों में कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसमें ज्यादा फिल्में बॉलीवुड कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में काबिल नहीं हुई। इन तीन महीनों में किंग खान शाहरुख खान की फिल्म रईस और ऋतिक रोशन की काबिल के बीच कांटे की लड़ाई देखी गई और दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। आगे की स्लाइड्स में देखिए कौन-कौन सी फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।
-
रईस- निर्देशक राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस अभी तक बॉलीवुड कलेक्शन की सूची में पहले पायदान पर है। फिल्म ने काबिल की कट्टर मिलने के बाद भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 137 करोड़ की कमाई की। हालांकि फिल्म पड़ोसी देश पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो सकी।
-
जॉली एलएलबी-2 – रईस के बाद जॉली एलएलबी-2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी, अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला ने शानदार अभिनय किया था और फिल्म फरवरी में रिलीज हुई थी।
-
काबिल- काफी समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई दिए ऋतिक रोशन ने भी रईस को टक्कर देते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और फिल्म ने 103 करोड़ रुपये की कमाई की।
-
बद्रीनाथ की दुल्हनिया- बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट की बद्रीनाथ की दुल्हनिया को रिलीज हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है और फिल्म की कई थियेटरों में अभी भी स्क्रीनिंग चल रही है।
-
बाहुबली-2- बाहुबली-1 की अपार सफलता के बाद अब बाहुबली-2 रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म अभी तक सभी रिकॉर्ड तोड़कर 2017 की सबसे ज्यादा क्लेक्शन करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।