-
किसी भी अन्य शख्स की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी गणेश चतुर्थी बहुत महत्वपूर्ण दिन होती है। अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, आलिया भट्ट और फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने अपने घरों में भगवान गणेश की पूजा-आराधना की। इनमें से कई ने पूजा के बाद भगवान गणेश के साथ सेल्फियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। तो आइए देखते हैं कि आपके फेवरेट स्टार्स ने किस तरह गणेश चतुर्थी मनाई।
-
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा के पैर छूते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा- गणपति बप्पा मोरया. हैप्पी गणेश चतुर्थी।
-
बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म बैंजो की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह अपने हाथों को जोड़े नजर आ रहे हैं और उनके हाथों के पीछे भगवान गणेश की तस्वीर बनी हुई है।
-
बायोपिक फिल्म डैडी में अरुण गवली की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपने परिवार के साथ गणेश पूजन किया। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारे प्रभु गणेश फिर घर आ गए हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी से भी भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है और माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई हुई है।
-
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘काबिल’ में आइटम नंबर करती नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर की है जिसमें वह भगवान गणेश की सवारी मूशक का श्रंगार करती दिख रही हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी पूजा के बाद भगवान गणेश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सोनाली पारंपरिक पोशाक में हैं और भगवान गणेश को भव्य तरीके से सजाया गया है।
-
गायक अंकित तिवारी ने भगवान गणेश की एक भव्य प्रतिमा की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भगवान गणेश सभी की जिंदगी की परेशानियों का नाश करें।
-
बॉलीवुड एक्टर-सिंगर फरहान अख्तर ने गणेश जी की एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।
-
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भगवान गणेश आरती का वीडियो शेयर किया।
-
अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- खूब खुशियां मनाइए और चाहे कुछ भी हो जाए अपने परिवार की साथ क्वालिटी टाइम बिताइए।