-
मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार्स के घर के बाहर जमा होती दर्शकों की भीड़ तो आपने कई बार टीवी पर देखी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें बॉलीवुड स्टार्स के घरों की सच में फिल्म में शूटिंग की गई है। कई बार कहानी की मांग के मुताबिक फिल्म में बॉलीवुड रियल स्टार्स के घरों में शूटिंग की जाती है। इस तरह एक तो फिल्म के बजट में फायदा होता है दूसरी ओर दर्शकों को फिल्मों के माध्यम से अपने पसंदीदा स्टार्स के घरों की झलक देखने को मिलती है। वैसे भी मुंबई में शाहरुख, सलमान, अमिताभ के घर उनके प्रशंसकों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए वो फिल्में और वो स्टार्स के नाम जिनके घरों में की गई फिल्मों की शूटिंग…
-
आर बाल्की की फिल्म की एंड की में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक छोटे से कैमियो में नजर आए थे। इस सीन में वो अर्जुन कपूर को अपने घर खाने पर बुलाते हैं। फिल्म में जो घर अमिताभ बच्चन का दिखाया गया है वो अमिताभ बच्चन का असली घर जलसा है।
-
फिल्म बजरंगी भाईजान के कुछ सीन सलमान के पनवेल स्थित अर्पिता फार्म में शूट किए गए थे।
-
फिल्म बॉम्बे टॉकीज की एक कहानी अजीब दास्तान है ये फिल्म निर्देशक करण जौहर ने निर्देशित की थी। रानी मुखर्जी और रणदीप हुड्डा ने इस कहानी में अभिनय किया था। जो घर इस कहानी के दौरान दिखाया गया है वो करण का अपना घर है।
-
फिल्म फैन में जो सुपरस्टार आर्यन खन्ना का घर दिखाया गया है वो शाहरुख खान का असली घर है। जिस तरह घर के आगे सुपरस्टार की झलक पाने के लिए भीड़ दिखाई गई है वो भी उनके घर के आगे सच में खड़ी फैन्स की भीड़ में शूट किया गया सीन है।
-
साल 2006 में आई फिल्म वीर जारा की शूटिंग हरियाणा के सैफ अली खान के पुश्तैनी घर पटौदी पैलेस में की गई थी।