-
बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है कि वजह से चर्चा में हैं। वहीं फिल्म पद्मावती के लिए रणवीर सिंह ने भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हें अब फिल्मों में देख सब उनकी एक्टिंग से लेकर लुक की तारीफ करते नहीं थकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने के लिए इन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े। फिल्मों में ये मुकाम पाने से पहले इन्हें इनके लुक की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। सिर्फ रणवीर और कैटरीना ही नहीं बल्कि गोविंदा, अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत ऐसे कई एक्टर हैं जिन्हें उनके लुक्स और फिजीक की वजह से फिल्मों में काम नहीं दिया गया था।
-
सबसे पहले जिक्र करते हैं एक्टर अमिताभ बच्चन का, जिन्हें अब फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उनकी हाइट की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था।
-
बॉलीवुड में अब अपनी एक्टिंग और एक्शन के लिए फेमस एक्टर अजय देवगन को भी फिल्मों में आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। उन्हें फिल्मों में एक हीरो के रूप में काम नहीं दिया जा रहा था। इसकी वजह उनका एवरेज लुक था। सबको लगता था कि ऐसे चेहरे के साथ किसी को हीरो नहीं बनाया जा सकता है।
-
अब कैटरीना कैफ के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं लेकिन पहले उन्हें लीड एक्ट्रेस के रूप में लेने का रिस्क कोई नहीं लेना चाहता था। कैटरीना को उनके गोरे चिट्टे विदेशी लुक की वजह से फिल्में नहीं दी जा रही थीं। इसकी वजह उन्हें काफी फिल्में नहीं मिली।
-
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को उनके शुरुआती समय में निर्माताओं ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि वह काफी यंग लगते हैं। वह एक एक्टर के रूप में कहीं फबते नहीं हैं। लेकिन आज उनके लुक और उनके ठुमकों पर लोग जान छिड़कते हैं।
-
जब रणवीर सिंह अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे उस समय उन्हें फिल्मों में काम देने से ये कहकर मना कर दिया गया था कि उनका लुक काफी ऐवरेज है। वह एक लीड एक्टर के रूप में कहीं फिट नहीं होते हैं। लेकिन अब उसी ऐवरेज लुक वाले एक्टर के लुक पर लड़कियां मरती हैं।
-
बॉलीवुड में आज अपनी दमदार एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी शुरुआती समय में फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। उन्हें उनके रंग की वजह से फिल्मों में एक लीड एक्टर के रूप में नहीं लिया जा रहा था। इसी वजह से उनकी शुरुआत काफी छोटे-छोटे रोल से हुई। लेकिन अब वह दर्शकों को काफी पसंद आते हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को आज उनकी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाता है लेकिन शुरुआत में उन्हें उनके डस्की लुक की वजह से फिल्म देने से रिजेक्ट कर दिया गया था। (All Photo Source: Instagram)
