-
'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुमकुम', 'भक्ति ही शक्ति है' जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वालीं चाहत खन्ना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। चाहत की संजय दत्त के साथ फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम है प्रस्थानम। प्रस्थानम में संजय दत्त के अलावा अली जफर और मनीषा कोइराला भी हैं। चाहत फिल्म में मनीषा कोइराला की बेटी का किरदार निभाएंगी। देखने में खुशमिजाज लगने वालीं चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। चाहत ने पहली शादी में घरेलू हिंसा झेली तो दूसरी शादी में उन्हें यौन उत्पीड़न का दंश झेलना पड़ा। (All Pics: Chahat Khanna Instagram )
-
हाल ही में चाहत खन्ना ने अपनी दो असफल शादियों पर मीडिया से बात की।
-
चाहत ने बताया कि पहली शादी में मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया और फिर कभी वहां मेरी वापसी नहीं हुई।
-
चाहत ने भी बताया कि पहली शादी में उन्हें शारीरिक प्रताड़नाएं दी गईं। एक्ट्रेस ने उनके साथ घरेलू हिंसा होने की बात भी कही।
-
पहली शादी असफल होने के बाद उन्होंने दोबारा शादी की लेकिन यहां भी उनकी किस्मत खोटी निकली।
-
चाहत ने दूसरी शादी टूटने पर मीडिया से कहा कि उनका पति उनका यौन शोषण करता था। जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा उनके साथ मारपीट भी करता था।
-
फिलहाल अपनी निजी जिंदगी के कड़े अनुभवों से उबर कर चाहत अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं।
-
चाहत की पहली बॉलीवुड फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
