-
बॉलीवुड में सितारों के बीच आपसी रिश्ते बदलते रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी एक एक्टर या एक्ट्रेस द्वारा दिए गए बयान के चलते किसी अन्य अभिनेता/अभिनेत्री के साथ उसके संबंधों पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जब दो सितारों के बीच जुबानी कड़वाहट उनके रिश्तों में बिखराव की वजह बनी।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से 'सावन' पर आने वाले नेहा धूपिया के रेडियो शो 'नो फिल्टर नेहा' में जब पूछा गया कि वह सबसे ज्यादा फर्जी हंसी हंसने का अवॉर्ड किसे देना चाहेंगी तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम लिया।
-
एक वक्त पर अच्छे दोस्त रहे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और निर्देशक डेविड धवन के बीच चीजें किस तरह बिखरीं यह ज्यादातर लोग जानते ही हैं। गोविंदा ने कहा- नहीं, मैं डेविड धवन के साथ काम नहीं करना चाहता हूं क्योंकि वह मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ नहीं थे।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'कट्टी बट्टी' से जुड़े एक प्रमोश्नल इवेंट में कहा- मैंने दीपिका से कट्टी कर रखी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या "बट्टी" होने की कुछ संभावनाएं हैं तो कंगना ने जवाब दिया- मैं बस चाहती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दिया जाए। मैं बस इतना ही चाहती हूं।
-
अजय देवगन और करण जौहर के बीच चीजें तब खराब हुईं जब दोनों की ही फिल्में एक ही मौके पर रिलीज होने जा रही थीं। इसके बाद काजोल के साथ भी करण जौहर के संबंध खराब होते नजर आए। सफाई में करण जौहर ने कहा- अजय ने कहा कि मैंने उनकी फिल्म के बारे में बुरा लिखने और मेरी फिल्म की तारीफ करने के लिए एक ट्रेड एनालिस्ट को पैसे दिए। करण ने कहा कि मैं इस मामले में मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा लेकिन इतना तय है कि काजोल अब मेरी जिंदगी से पूरी तरह बाहर हो हैं।
-
बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय शाहिद कपूर के करीना के साथ संबंध खराब होने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा करीना के साथ काम करेंगे तो उन्होंने कहा- यदि मेरा निर्देशक कभी मुझसे पूछेगा कि मैं गाय के साथ रोमांस करना चाहूंगा या भैंस के साथ तो मैं वह भी करूंगा। यही मेरा काम है।
-
एक बड़ी कॉस्मैटिक कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करना चाहती थीं। जब चीजें संभव नहीं हो सकीं तो सोनम ने कहा- ऐश मेरे पापा के साथ काम कर रही हैं तो मुझे उन्हें आंटी कहना चाहिए.. हैं ना?
-
जब ऐश्वर्या राय ने प्रेग्नेंसी के चलते फिल्म 'हीरोइन' छोड़ दी तो यह प्रोजेक्ट करीना को मिल गया। इसके बाद प्रोजेक्ट तो पूरा हो गया लेकिन दोनों के बीच तुलना की जानी शुरू हो गई। इस पर करीना ने कहा- हमारी तुलना करना पूरी तरह से गलत है, हम दोनों बिलकुल अलग जेनरेशन्स से हैं।
-
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच जब चीजें खराब हो गईं तो इसके बाद करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण पर उन्होंने कहा- मैं रणबीर को कॉन्डोम्स का एक डिब्बा गिफ्ट करना चाहूंगी क्योंकि वह इनका बहुत इस्तेमाल करता है।
