-

बॉलीवुड में रिश्तों के टूटने-जुड़ने का सिलसिला चलता रहता है। जिसमें किसी एक्ट्रेस का शादी से पहले प्रेग्नेंट होना या शादी के तुरंत बाद तलाक होना शामिल है। ऐसे में आज हम आपको उन स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जन्म के वक्त उनके माता-पिता की शादी ही नहीं हुई थी।
-
रेखा- बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रेखा का जन्म उस वक्त हो गया था जब उनके माता-पिता की शादी भी नहीं हुई थी। लेखक यासेर उस्मान की ओर से लिखी गई रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में इस बात का जिक्र किया गया था।
-
मसाबा गुप्ता- मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और वेस्ट-इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना और रिचर्ड्स का अफेयर 1980 में काफी मशहूर था और नीना गुप्ता ने 1989 में मसाबा को जन्म दिया था।
-
श्रुति हासन- श्रुति हासन दक्षिण भारतीय स्टार कमल हासन और सारिका ठाकुर की बेटी हैं। कमल हासन ने वाणी गणपति और सारिका से शादी की थी। लेकिन वीणा से तलाक लेने के बाद कमल हासन 1988 तक सारिका के साथ लिविन में रहते थे और श्रुति हासन का जन्म 1986 में हो गया था।
-
नोरहा जोंस- अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री जोंस, अमेरिकी कंसर्ट प्रोड्यूसर सुई जोंस और भारतीय सितार वादक रवि शंकर की बेटी हैं। नोरहा के जन्म के वक्त रवि शंकर ने सुई जोंस से शादी नहीं की थी।
-
दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।