-

युवाओं में टैटू गुदवाने का शौक पिछले काफी समय से ट्रेंड में रहा है। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स तो इस मामले में देश इन युवाओं से एक कदम आगे ही नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें अपने प्यार का इजहार करने के लिए भी अपने 'प्यार' के नाम का टैटू गुदवाए देखा जा चुका है। पिछले दिनों बॉलीवुड के जिन सेलेब्स को ऐसे टैटू के साथ देखा गया था, उनमें दीपिका पादुकोण से लेकर प्रतीक बब्बर तक शामिल हैं। इन बॉलीवुड सितारों की यह टैटू स्टाइल काफी पॉपुलर हुई है और आम लोगों ने भी इसे फॉलो करना शुरू कर दिया है। इससे ऐसा मालूम होता है कि टैटू का यह शौक अभी लंबे समय तक ट्रेंड में रहने वाला है। आइए देखते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ खास तस्वीरें, जिन्होंने टैटू गुदवाकर अपने प्यार का इजहार किया है।
-
दीपिका पादुकोण का यह अपने क्लोज फ्रेंड रणबीर कपूर के लिए 'RK' टैटू।
-
अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के नाम का 'Twinkle' टैटू गुदवाया।
-
सैफ अली खान ने करीना कपूर के लिए हिंदी में गुदवाया 'करीना' टैटू।
-
ऋतिक रोशन ने अपनी कलाई पर अपनी पत्नी के 'स्टार' टैटू जैसा टैटू गुदवाया था।
-
प्रतीक बब्बर का एमी जैक्सन के लिए 'Mera Pyar Meri Amy' टैटू।
-
एमी जैक्सन के हाथ पर प्रतीक बब्बर के लिए 'Mera Pyar Mera Prateik' टैटू।
-
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की उंगली पर 'Sanjay' नाम का टैटू।
-
सेलिना जेटली का अपने पति पीटर हॉग के नाम 'Peter' टैटू।