-

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के कहरे से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। इस महामारी से न सिर्फ इंसानों की मौतें आ रही हैं बल्कि जिस तरह से यह दुनिया में अपने पैर पसार रहा है उससे बिजनेस, खेल, टूरिस्ट प्लेसेस ले लेकर फिल्म इंडस्ट्री को भी नुकसान हो रहा है। भारत में भी इस वायरस के अब तक 153 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। कोविड-19 की चपेट में आ रहे लोगों के चलते ही देश के तमाम राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मंदिर-मस्जिद, जिम, थिएटर और तमाम रेस्टोरेंट के बंद हो चुके हैं। अब इसका डर लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि उन्होंने खुद को अपने घर में कैद कर लिया है। बात अगर बॉलीवुड की करें तो इंडस्ट्री के तमाम नामचीन चेहरों ने सेल्फ क्वारेंटाइन किया है। कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वॉरेंटाइंड’ की मुहर लगी हुई है। अभिनेता ने मंगलवार देर रात अपने हाथ की तस्वीर ट्वीट की जिसमें ‘घर में अपने आप को अलग रखने’ की मुहर लगी हुई है। अमिताभ ने एक ट्वीट किया, ‘‘टी 3473- मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगानी शुरू…सुरक्षित रहे, चौकस रहे, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो पृथक रहे।’’ बता दें कि बच्चन कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता से जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक कविता लिखी थी और कविता पढ़ते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी डाला था। उन्होंने अपने आवास पर प्रशंसकों के साथ रविवार को होने वाली साप्ताहिक मुलाकात भी रद्द कर दी। अमिताभ के अलावा भी कई सेलेब्स इन दिनों न ही कहीं बाहर जा रहे हैं और न ही किसी से मिल रहे हैं। (All Photos- Instagram)
मलाइका अरोड़ा ने भी बाहर का आना-जाना बंद कर रखा है। उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, 'लव इन द टाइम ऑफ कोरोना Covid 19…मैं और कैस्पर…सभी सुरक्षित रहें।' इस तरह मलाइका अरोड़ा ने भी इशारा किया है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से वह काम नहीं कर रही हैं, और घर पर ही समय गुजार रही हैं। अर्जुन कपूर ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्वारेनटाइन में रहने की जानकारी दी थी। अर्जुन कपूर ने बताया, यह उनका तीसरा दिन है। बता दें कि इससे पहले भी अर्जुन कपूर बचाव का काफी ध्यान रखते नजर आ रहे थे। एयरपोर्ट पर भी उन्हें मास्क पहने देखा गया था। -
कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह भी जिम या कहीं काम पर नहीं जा रही है। कोरोना के चलते वह घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं और दूसरों को भी 25 से 20 मिनट की घर पर भी योग करने की सलाह दे रही हैं। इसके लिए कटरीना ने अपने फैन्स के साथ वर्कआउट वीडियो शेयर किया था। इसमें कटरीना ने बताया था कि घर पर भी कौन सी एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखा जा सकता है।
प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर शेयर फैंस को बताया, इस समय सबसे सुरक्षित जगह घर हैं… पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खतरे के बीच प्रियंका घर पर अपने डॉग के साथ मस्ती करती नजर आईं हैं। -
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस खतरनाक महामारी के प्रकोप से खुद का बचाव कर रही हैं। आलिया ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि सेल्फ क्वारेनटाइन के बावजूद फिटनेस का पूरा ध्यान रख रही हूं।
क्वारेनटाइन में पहुंचने वालों में एक्टिंग किंग दिलीप कुमार का भी नाम शामिल है। दिलीप कुमार 97 साल के हैं और उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी। दिलीप कुमार का सायरा बानो पूरी तरह से ध्यान रख रही हैं। बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और भजन सम्राट अनूप जलोटा को एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल अनूप जलोटा लंदन से लौटे थे और इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें पूरी तरह से निगरानी में रखा गया है। क्योंकि वायरस का सबसे ज्यादा खतरा 60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों और बच्चों को है। -
सोनम कपूर भी आइसोलेशन की लिस्ट में शुमार हैं।