
हिंदी सिनेमा में कई बॉलीवुड फिल्में ऐसी हैं, जिनकी स्टोरी भले ही लोगों को पसंद न आई हो लेकिन कई रोमांटिक सीन्स जरूर लवर्स के लिए यादगार बन जाते हैं। ये सीन इतने यादगार बन जाते हैं कि इसके बाद भी कई फिल्मों में देखने को मिलते हैं। आपने फिल्मों में कई सेलेब्स को बारिश की बूंदों के बीच रोमांस करते देखा है। लेकिन कई बार हम ऐसे सीन्स भी देखते हैं जब हम देखते हैं दो लवर्स समुंदर की गहराई के बीच गोते नहीं लगाते बल्कि रोमांस करते नजर आते है। ऐसे सीन्स में दो लवर्स की कैमेस्ट्री शानदार और गहरी नजर आती है। जानिए वे कौन सी फिल्में हैं, जिनमें समुंदर की गहराई के बीच रोमांस दिखाया गया है। इसी साल रिलीज हुई फिल्म राबता में आपने कृति और सुशांत का पानी की गहराई में रोमांस सीन देखा। इस सीन में दोनों की कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त नजर आती है। वहीं रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते हैं। -
वहीं फिल्म ओके जानू में श्रद्धा कपूर ने न सिर्फ बारिश का बूंदों का मजा लिया बल्कि अंडर वाटर में भी आदित्य रॉय कपूर के साथ भी रोमांस किया है। दोनों ने इस किसिंग सीन को ऐसे पेश किया जैसे मानो रियल कपल के बीत का प्यार हो।
-
अभिनेता इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर की फिल्म मिस्टर एक्स में बेहद एग्जॉटिक रोमांटिक सीन है। पानी के अंदर फिल्माया गया ये फिल्म कई लोगों को फैंटसी दे गया।
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक में लेजी लम्हे सॉन्ग में सैफ का अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ बेहद हॉट अंडर वॉटर सीन है। ये सॉन्ग काफी फेमस हुआ था। -
फिल्म अशोका में रोशनी सॉन्ग के एक सीन में अभिनेत्री करीना कपूर और शाहरुख खान ने पानी के अंदर रोमांस का मजा लिया।
-
बेबो के नाम से फेमस करीना कपूर ने अक्षय कुमार के साथ अंडर वाटर रोमांस किया है। वे फिल्म कम्बख्त इश्क में अक्षय के साथ बेहद हॉट नजर आईं। इस फिल्म के अंडर वाटर सीन में अक्षय करीना की अंगुली में रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे से रोमांस करते भी दिखते हैं।
-
अंडर वारट रोमांस फरमाने में संजय दत्त भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने फिल्म ब्लू में लारा दत्ता अंडर वाटर रोमांस किया है।