-
बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल कई दिनों तक चलने वाली पांच सितारा शादी तो आपने खूब देखी-सुनी होंगी लेकिन कुछ ऐसे बालीवुड सेलिब्रिटी भी हैं जिन्होंने अपनी शादी बेहद गुपचुप और शालीनता से की है। इन सितारों में सदी के महानयक अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, संजय दत्त, रानी मुखर्जी जैसे सितारों के नाम शामिल है। कई बार तो इन शादियों की भनक मीडिया तक को काफी देर बाद लगती है। आगे की स्लाइड्स में देखिए बॉलीवुड के हाई प्रोफाइल सितारों की ऐसी ही लो प्रोफाइल शादियां…
-
सबस पहले बात अनुष्का शर्मा की। अनुष्का ने हाल ही में विराट कोहली के साथ विवाह किया है। ये शादी इटली में इतने गुपचुप तरीके से की गई सिर्फ परिवार के अलावा शादी में किसी को नहीं बुलाया गया। हालांकि खबर है कि अब दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।
अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को बेहद ही सादगी से शादी की। बारात में अमिताभ के पिता हरिवंशराय बच्चन सहित केवल पांच लोग आए थे। तो वहीं दुल्हन की तरफ से माता-पिता और बहनें ही शामिल थी। फिल्मी दुनिया से सिर्फ असरानी, फरीदा जलाल और गुलजार थे। गुलजार बाराती और असरानी और फरीदा जलाल लड़की के पक्ष से थे। बाद में एक भव्य कार्यक्रम में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को न्योता दिया गया। -
साल 1979 में धर्मेंद्र ने बेहद सादे समारोह में हेमा मालिनी संग शादी कर ली। क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादी शुदा थे इसलिए हेमा इस रिश्ते के लिए जल्दी तैयार नहीं हुई। पहली पत्नी को बिना छोड़े दूसरी शादी गैर कानूनी होने के कारण धर्मेंद्र को शादी के लिए धर्म तक बदलना पड़ा था। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई, जिनसे उन्हें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। हेमा-धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया से अलग होने के बाद बेहद सादे ढंग से अपने यूएस बेस्ड बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से पिछले साल अमेरिका में शादी रचा ली।
करीब 10 साल बिपाशा बसु के साथ रिलेशन में रहने के बाद जॉन ने प्रिया रुंचाल से अमेरिका में साल 2014 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। प्रिया बैंकिंग सेक्टर से जुडी हैं। बिपाशा भी करण सिंह ग्रोवर संग शादी कर चुकी हैं। -
जूही ने साल 1995 में उद्योगपति जय मेहता से शादी कर ली। हालांकि ये बात सालों तक किसी को पता नहीं चली। जूही और जय को दो बेटियां हैं
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने 2014 में इटली में शादी की। इस शादी में बेहद कम लोग शामिल हुए। आदित्य चोपड़ा की ये दूसरी शादी है। इस शादी से जुड़ी कोई तस्वीर आज तक पब्लिक नहीं हुई हैं। -
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 49 साल की उम्र में 7 फरवरी 2008 को मान्यता से शादी की। संजय दत्त की ये तीसरी शादी है तो वहीं मान्यता की यह दूसरी शादी है। दोनों ने बेहद सादे समारोह में गोवा में शादी की थी।