-
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान एक गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद इरफान ने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इरफान ने ट्वीट कर अपनी जिंदगी के बीते 15 दिनों को एक सस्पेंस स्टोरी की तरह बताया है। यह पहला मौका नहीं है, जब कोई बॉलीवुड स्टार गंभीर बीमारी से पीड़ित हुआ है। इसके पहले भी ऐसे कई सितारे गंभीर बीमारी का सामना कर चुके हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारों को भी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा है। इन सभी स्टार्स ने हिम्मत से बीमारी का सामना किया। जानिए, आपके कौन से चहेते सितारे किस गंभीर बीमारी से पीड़ित रह चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सलमान खान एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं। इसे ट्रिगेमिनल न्यूराल्जिया भी कहते हैं। यह बहुत पेनफुल होता है। हालांकि, इसके बावजूद सलमान ने अपनी शूटिंग कभी नहीं रोकी और न ही अपना रूटीन बदला।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फरवरी, 2007 में अभिनेता सैफ अली खान को माइनर हार्ट अटैक हुआ था। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शाहरुख खान की 8 सर्जरी हो चुकी है। शाहरुख खान कंधे, आंखों, गले और एंकल की सर्जरी करा चुके हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
महानायक अमिताभ बच्चन का फिल्म 'कुली' के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। उनके शरीर से काफी खून भी निकल गया था। हालांकि कुछ महीनों के बाद अमिताभ बच्चन ने रिकवर कर लिया और दोबारा से फिल्मों में काम करना शुरू किया। लेकिन उन्हें हेपटाइटिस बी का संक्रमण हो गया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फिल्ममेकर अनुराग बसु को साल 2004 में डॉक्टरों ने कहा था कि उनके जिंदा रहने की संभावना सिर्फ 50 प्रतिशत ही है। अनुराग एक तरह के कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बीमारी पर जीत हासिल की। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
साल 2013 में ऋतिक रोशन की ब्रेन क्लॉट सर्जरी हुई थी। फिल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग के दौरान उनके सिर पर चोट लग गई थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला साल 2012 में ओवरी कैंसर से पीड़ित हो गईं। उसी साल 10 दिसंबर को हुई सर्जरी सक्सेसफुल रही और अब मनीषा पूरी तरह ठीक हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
