-

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म उद्योग को शोक में डुबो दिया है। सोमवार को 89 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया। उनके अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट में सितारों और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। (Photo Source: Jansatta)
-
बॉलीवुड सितारों की उमड़ी भीड़
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में कई बड़े कलाकारों ने पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। (Photo Source: Jansatta) -
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अगस्त्य नंदा और अनिल शर्मा सबसे पहले पहुंचे और परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए। (Photo Source: Jansatta)
-
इसके बाद आमिर खान और सलमान खान भी पवन हंस पहुंचकर अंतिम दर्शन किए। (Photo Source: Jansatta)
-
करण देओल, राजवीर देओल, रणवीर सिंह, गोविंदा, और मीका सिंह भी भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच अपने वाहनों में पहुंचते दिखे। (Photo Source: Jansatta)
-
सितारों की मौजूदगी से साफ था कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी सबके बेहद करीब थे। (Photo Source: Jansatta)
-
आखिरी दिनों में बिगड़ी तबीयत
धर्मेंद्र कुछ दिनों पहले दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। (Photo Source: Jansatta) -
सुधार दिखने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन सोमवार को अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। (Photo Source: Jansatta)
-
कैसे बने एक साधारण युवक से ‘ही-मैन’
1935 में पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। 1958 में फिल्मफेयर और बिमल रॉय प्रोडक्शंस की ओर से आयोजित राष्ट्रीय टैलेंट हंट जीतकर उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। (Photo Source: Jansatta) -
धर्मेंद्र की आकर्षक पर्सनालिटी, सादगी और स्वाभाविक अभिनय ने उन्हें जल्द ही रोमांस, एक्शन और कॉमेडी—हर तरह की भूमिकाओं का सितारा बना दिया। (Photo Source: Jansatta)
-
उनकी कुछ यादगार फिल्में
फूल और पत्थर — जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया
शोले — जहां वीरू के उनके चुलबुले किरदार ने इतिहास रच दिया (Photo Source: Jansatta) -
पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित
भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था। (Photo Source: Jansatta) -
एक युग का अंत
धर्मेंद्र ने छह दशकों से भी अधिक के करियर में करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उनका निधन सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम अध्याय का अंत है। अंतिम संस्कार में उमड़ी सितारों की भीड़ ने एक बार फिर यह साबित किया कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे के ‘ही-मैन’ नहीं, बल्कि दिलों के भी ‘हीरो’ थे। (Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: कैमरे से दूर, जानिए क्या करती हैं धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटियां?)